What is TET? – TET क्या है? जानें योग्यता तथा परीक्षा से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी
- TET एक शिक्षक भर्ती परीक्षा है जो कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्र अथवा राज्य सरकारों द्वारा आयोजित की जाती है.
- TET is a teacher recruitment test which is organized by the central or state governments for the recruitment of teachers in government schools.
भारत में सबसे सम्मानित एवं गौरवान्वित पदों की श्रेणी में अव्वल स्थान दर्ज करने वाले पदों में से एक पद है अध्यापक, जिसकी तैयारी भारत के लगभग सभी युवा करते हैं, तथा भारत में अध्यापक बनने की पहली सीढ़ी टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) मानी जाती है, जो की यह एक प्रारम्भिक परीक्षा है. जिसमें उत्तीर्ण होने के पश्चात ही उम्मीदवार अध्यापक पद के लिए योग्य माने जायेंगे। इस परीक्षा का आयोजन केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा निर्धारित किया जाता है।
Teacher Eligibility Test (TET) को दो भागो में बांटा गया है प्रथम भाग में CTET परीक्षा आती है, जोकि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाती है, वही बात करें दूसरे भाग की तो इसमें STET परीक्षा आती है, जिसका आयोजन राज्य द्वारा किया जाता है। इस लेख के माध्यम से टीईटी परीक्षा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपसे साझा करेंगे तथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं में अंतर को भी स्पष्टीकरण करेंगे। अतः उम्मीदवार इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
TET क्या है? - What is TET?
TET एक शिक्षक भर्ती परीक्षा है जो कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्र अथवा राज्य सरकारों द्वारा आयोजित की जाती है. TET is a teacher recruitment test which is organized by the central or state governments for the recruitment of teachers in government schools.
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) एक प्रारम्भिक परीक्षा है इसमें उत्तीर्ण होने के पश्चात ही उम्मीदवार अध्यापक पद के लिए आवेदन हेतु योग्य माने जायेंगे। आपको बता दें कि टीईटी परीक्षा की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 2011 में हुयी थी, जिसका उद्देश्य शिक्षण के मानको में सुधार के लिए किया गया। तथा शिक्षा को संविधान की समवर्ती सूची में होने के कारण ही इसे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अलग -अलग मानक पर निर्धारित किया जाता है, यानी की इस परीक्षा का आयोजन केंद्र और राज्य दोनों सरकार द्वारा उनके नियमो के अनुसार किया जाता है। नीचे दिए गये डाईग्राम के माध्यम से टीईटी के बारे में जानने में आसानी होगी।

TET Exam क्यों महत्वपूर्ण है?
TET Exam (शिक्षक पात्रता परीक्षा) विभिन्न राज्यों के सरकारी या निजी स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक पात्रता परीक्षा है। इसलिए जो उम्मीदवार सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए TET Exam बेहद महत्वपूर्ण है.
TET और CTET में क्या अंतर है?
जैसा कि नाम से पता चलता है, CTET केंद्र सरकार द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा है जबकि TET राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा है। भले ही दोनों परीक्षण एक ही कारण से आयोजित किए जाते हैं, परन्तु नौकरी की रिक्तियां, स्कूल और परीक्षण की प्रयोज्यता दो परीक्षणों के बीच भिन्न होती है।
क्या TET के लिए B.Ed. जरूरी है?
TET के लिए B.Ed. जरूरी नहीं होता है, लेकिन कुछ राज्य की शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए B.Ed. जरुरी हो जाता है.
TET परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विषय कौन से हैं ?
TET परीक्षा के लिए बाल विकास, अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत, गणित, पर्यावरण अध्ययन, एवं विज्ञान सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं.
CTET और STET में क्या अंतर होता है?
बात करे केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तो यह एक केंद्रीय परीक्षा यह जिसका आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जाता है तथा यह परीक्षा वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है सीटीईटी परीक्षा में पेपर होते हैं – पेपर -1 और पेपर -2, इसमें पहला पेपर उन लोगों के लिए होता है जो स्कूलों में 1 से 5वीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, जबकि दूसरा पेपर उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तथा CTET परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार सभी भारत के सभी राज्य में शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन करने के पात्र माने जाते हैं।
राज्यस्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का आयोजन भारत के सभी राज्यों में राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। जैसे - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UPTET का आयोजन किया जाता है राजस्थान सरकार द्वारा REET तथा बिहार सरकार द्वारा BTET का आयोजन किया जाता है साथ ही इस योग्यता परीक्षा को 2 भागो में आयोजित किया जाता है लेवल - 1 परीक्षा में वे उम्मीदवार शामिल होते है जो कक्षा 1 से लेकर 5 तक के अध्यापक बनने की तैयारी करते हैं तथा लेवल - 2 की परीक्षा में वे सभी उम्मीदवार भाग लेते हैं जो की कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं।
TET के लिए कितनी योग्यता जरुरी होती है?
उम्मीदवार को टीईटी के लिए आवेदन करने हेतु टीचिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग होनी आवश्यक है जैसे - पोस्ट-ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) या समकक्ष ग्रेड के साथ-साथ 3-वर्षीय बी.एड-एम.एड, जेबीटी, बीटीसी या टीचिंग क्षेत्र में डिप्लोमा किया हो। यदि उम्मीदवार अपने ट्रेनिंग के अंतिम वर्ष में है तो वह अपियरिंग के तहत टीईटी के लिए आवेदन कर सकता है। बात करे आयु सीमा की तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु के लिए कोई प्रतिबन्ध नहीं है।
TET परीक्षा पैटर्न तथा परीक्षा मोड क्या होता है?
टीईटी की परीक्षा कुल 150 प्रश्न होते हैं तथा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के होते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 नंबर निर्धारित होते हैं जिसकी समयावधि 1. 5 घंटे होती है। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकारात्मक मार्किंग नहीं होती है। केंद्रीय परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है तथा राज्यस्तरीय परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है।
टीईटी की वैधता कितनी होती है?
बात करे CTET की तो इसकी वैधता आजीवन रहती है यानी आप एक बार यह परीक्षा उत्तीर्ण कर लें तो आपको दोबारा पेपर देने की जरूरत नहीं है परन्तु आप अपना अंक बढ़ाना चाहते हैं तो दोबारा पेपर भी दें सकते हैं। वहीं राज्य सरकार द्वारा इसकी वैधता अलग - अलग राज्य के अनुसार होती जैसे - उत्तर प्रदेश राज्य में पहले UPTET की वैधता सिर्फ 5 सालो की थी परन्तु मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा इसकी वैधता बढ़ाकर आजीवन कर दी गयी है।
कुछ प्रमुख टीईटी परीक्षाएं
- CTET Exam
- UPTET Exam
- REET Exam
- MPTET Exam
- Super TET Exam
- UP B.Ed. Exam
- UP TGT Exam
- UP PGT Exam
- HTET Exam