What After CTET : CTET के बाद करियर स्कोप क्या है? जानें

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित CTET परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं, CBSE द्वारा हर साल इस परीक्षा के लिए CTET Notification जारी होने के बाद आवेदन मांगे जाते हैं, और आयोग हर वर्ष CTET सिलेबस और CTET परीक्षा पैटर्न भी रिलीज करता है, जिसकी मदद से उम्मीदवार सीटेट कटऑफ अंक प्राप्त कर पाते हैंCTET आंसर की जारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पढ़ सकते हैं.

इस साल भी CTET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं, तथा परीक्षा 7 फरवरी तक चलने वाली है, ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि CTET परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद एवं परीक्षा क्रैक करने के बाद आपके पास क्या करियर ऑप्शन्स हैं। CTET Previous Year Question Papers डाउनलोड करने एवं CTET Practice Set प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

What After CTET जानें

CTET एक राष्ट्रीय स्तर की योग्यता परीक्षा है, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। यह परीक्षा उच्च प्राथमिक स्तरों के लिए सर्वोत्तम-कुशल शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, साथ ही यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। CTET प्रमाणपत्र है कि यह जीवन भर के लिए वैध होता है। CTET Normalization की सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं CTET Eligibility Criteria के लिए यहाँ क्लिक करें.

CTET सर्टिफिकेट रखने वाला उम्मीदवार राज्य सरकार के अधीन सरकारी स्कूल में पढ़ाने के पात्र हैं। हालाँकि, अधिकांश राज्य अपने स्वयं के राज्य टीईटी का संचालन करते हैं, लेकिन सीटीईटी प्रमाणपत्र कई राज्य के स्कूलों और केंद्र संचालित स्कूलों में भी मान्य है।

CTET प्रमाणपत्र का महत्व

अगर किसी उम्मीदवार के पास CTET सर्टिफिकेट है, तो उसके लिए यह काफी बड़ी बात है, क्योंकि CTET सर्टिफिकेट के काफी सारे महत्व हैं-

  • CTET प्रमाणपत्र केंद्र सरकार द्वारा पोषित स्कूलों में शिक्षण के कार्य के लिए न्यूनतम योग्यता है।
  • CTET प्रमाणपत्र के बाद उम्मीदवार सभी केंद्र/राज्य सरकार की शिक्षण नौकरियों जैसे KVS, NVS, और DSSSB आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्राइवेट संस्थान भी शिक्षक भर्ती के लिए सीटीईटी योग्य उम्मीदवारों को वरीयता देता है।
  • कई केंद्र शासित प्रदेश नियमित/संविदा शिक्षक भर्ती में केवल सीटीईटी योग्य शिक्षकों को प्राथमिकता देते हैं।

इसके अलावा अगर आप एक शिक्षक हैं, तो CTET प्रमाणपत्र की वजह से आप उपर के पदों पर भी प्रोमोट हो सकते हैं, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है-

  • आप प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक बन सकते हैं।
  • आप प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक का पद प्राप्त कर सकते हैं।
  • एक प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक बन सकते हैं।
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बन सकते हैं।
  • उच्च ग्रेड स्कूलों में प्रधानाध्यापक का पद प्राप्त लार सकते हैं।

CTET FAQs

क्या CTET में सफल होने के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?

जी हाँ, लेकिन यह सिर्फ एक योग्यता परीक्षा है, आपको सरकारी अध्यापक बनने के लिए भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ेगा।

CTET परीक्षा क्या है?

CTET एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जो हर साल आयोजित की जाती है।

CTET प्रमाणपत्र की वैधता कितनी है?

पहले सीटेट प्रमाणपत्र की वैधता सिर्फ 7 साल थी, जो अब बढ़कर आजीवन हो गई है।