UPTET Notification 2023 - यूपीटीईटी अधिसूचना से जुड़ी सभी जानकारी

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) हर वर्ष राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए, UPTET परीक्षा का आयोजन करता है। यह परीक्षा राज्य के उन युवाओं के लिए आयोजित की जाती है, जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, इस परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में निकलने वाली शिक्षक की भर्ती में आवेदन करने योग्य हो जाते हैं।

साल 2023 में भी UPTET की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, तथा इसके लिए लाखों उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करेंगे, आज हम इस लेख के जरिए UPTET Notification 2023 और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं। UPTET Admit Card के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं.

UPTET – Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test का संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)
परीक्षा बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय
परीक्षा की अवधि2.5 घंटे
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://updeled.gov.in/

UPTET 2023 – महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट्सतिथियां
UPTET Notification 2023 जारी होने की तिथि__
UPTET Application Form 2023 शुरू होने की तिथि__
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि__
ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि__
ऑनलाइन करेक्शन करने की तिथि__
यूपीटीईटी प्री एडमिट कार्ड 2023__
UPTET Admit Card 2023 जारी होने की तिथि__
UPTET Exam Date 2023__
UPTET Answer Key__
UPTET Result__

UPTET Fees क्या है?

यूपीटीईटी की फीस दोनों पेपर्स और श्रेणियों के हिसाब से अलग-अलग है, यूपीटीईटी परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है। नीचे इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है-

श्रेणीपेपर I या पेपर IIदोनों पेपर (पेपर I और II)
जनरल/ओबीसी600/- रुपये1200/- रुपये
एसटी/एससी/400/- रुपये800/- रुपये
दिव्यांग100/- रुपये200/- रुपये

UPTET के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

UPTET परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए-

प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5 तक)

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और एनसीटीई / भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) से 2 साल का डिप्लोमा (डी.एड)। या
  • स्नातक की डिग्री और 2 साल बीटीसी, CT (नर्सरी) / नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) या
  • विशेष बीटीसी प्रशिक्षण या में स्नातक की डिग्री या
  • उत्तर प्रदेश में 2 साल और बीसीटी उर्दू विशेष प्रशिक्षण के साथ स्नातक की डिग्री।

उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8 तक)

  • नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री और बीटीसी या
  • भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और B.Ed/B.Ed विशेष शिक्षा या
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) और एनसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीय बीए/बीएससीईडी/बीएएड या
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) और प्राथमिक शिक्षा में 4 साल की डिग्री (बी.एल.एड) या
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और बीएड डिग्री

UPTET Registration 2023 (Start Soon)

UPTET 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है। उम्मीदवार पंजीकरण करने से पहले नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं पर जरूर नजर डालें-

  • उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन बड़ी ही सावधानी के साथ करें, तथा उस समय सिर्फ अपना निजी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का प्रयोग करें।
  • अगर आपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई गलती कर दी है तो आप बदलाव करने के लिए आयोग द्वारा एक मौका दिया जाएगा। दरसअल आवेदन की अंतिम तिथि के कुछ दिनों बाद उम्मीदवारों को उसमें सुधार करने का मौका दिया जाता है।
  • उम्मीदवार शुल्क का भुगतान भी ध्यानपूर्वक करें, एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

UPTET Registration Documents क्या हैं?

UPTET रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेज तैयार रखने चाहिए, जिनकी सूची निम्नलिखित है-

  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान प्रमाण आईडी – पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड, आदि
  • उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट

UPTET परीक्षा का पैटर्न

नीचे हमने UPTET परीक्षा के पैटर्न के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है, जिसे पढ़कर आपको इसके बारे में कुछ जानकारी मिल जाएगी।

UPTET Paper -1

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास3030
भाषा प्रथम- हिंदी3030
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत3030
गणित3030
पर्यावरण अध्यन3030
कुल150150

UPTET Paper -2

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास3030
भाषा प्रथम- हिंदी3030
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत3030
गणित & विज्ञान & सामाजिक विज्ञान6060
कुल150150

UPTET 2023 FAQs

UPTET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?

अभी तक आयोग की तरफ से UPTET Registration डेट नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मार्च महीने में शुरू हो सकता है।

UPTET Registration कौन कर सकता है?

वे उम्मीदवार जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और जिनके पास जरूरी शैक्षिणक योग्यता है, वे इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

UPTET की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

UPTET की आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in/ है।