UPTET Latest Update 2023 : इस महीने जारी होगा नोटिफिकेशन, देखें पूरी अपडेट
UPTET Latest Update 2023 : उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (यूपीबीईबी) द्वारा कराया जाता है। जिसमें लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। पिछले वर्ष इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था। ऐसे में उम्मीदवार इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहें है। ऐसे में इस साल भी इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.
UP TET एक ऐसी परीक्षा है जिसमें उम्मीदवारों की योग्यता को परखा जाता है, की वे शिक्षक बनने के योग्य है अथवा नहीं। उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि जब तक इस परीक्षा को पास नहीं कर लेते तब तक वे उत्तर प्रदेश में सरकारी अध्यापक बनाने योग्य नहीं है। उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना बेहद ही जरूरी है। ऐसे में UPTET Latest Update 2023 को आप नीचे देख सकतें है।
कब जारी होगा UPTET नोटिफिकेशन?
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। पिछले वर्ष इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को कराया गया था। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UPBEB) द्वारा 5 मार्च को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया था कि UPTET 2023 के लिए अधिसूचना जल्द जारी होगी। ऐसे में इस परीक्षा हेतु अप्रैल के प्रथम सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा हेतु किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर निरंतर नजर बनाए रखें.
UPTET 2023 के लिए कौन कर सकता है आवेदन
UPTET 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।
प्राइमरी लेवल (कक्षा 1 से 5 तक) | किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और एनसीटीई / भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) से 2 साल का डिप्लोमा (डी.एड)। अथवा स्नातक की डिग्री और 2 साल बीटीसी, CT (नर्सरी) / नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) या विशेष बीटीसी प्रशिक्षण या में स्नातक की डिग्री अथवा उत्तर प्रदेश में 2 साल और बीसीटी उर्दू विशेष प्रशिक्षण के साथ स्नातक की डिग्री होनी बेहद ही जरुरी है, अन्यथा उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य नहीं माने जाएंगे। |
अपर प्राइमरी लेवल (कक्षा 6 से 8 तक) | नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री और बीटीसी अथवा भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और B.Ed/B.Ed विशेष शिक्षा अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) और एनसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीय बीए/बीएससीईडी/बीएएड अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) और प्राथमिक शिक्षा में 4 साल की डिग्री (बी.एल.एड) अथवा न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और बीएड डिग्री होनी बेहद ही जरुरी है. |
आयु सीमा | UPTET परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम की कोई सीमा तय नहीं की गई है, |
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
विगत वर्ष इतने उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष 21,65,179 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 12,91,627 प्राइमरी एवं 8,73,552 हायर प्राइमरी के थे. जिसमे से 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। प्राइमरी लेवल की परीक्षा में 11.47 लाख से ज्यादा और अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए 7.65 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थें।