UPTET Exam Pattern - यूपीटीईटी परीक्षा पैटर्न

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड राज्य में हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करता है, हर साल की तरह इस साल भी मार्च महीने में यूपीटेट का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, आपको बता दे की राज्य में यह परीक्षा हर साल शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों की पात्रता को परखने के लिए आयोजित की जाती है, और हर साल इसमें लाखो उम्मीदवार भाग लेते हैं.

आज हम इस लेख के जरिए यूपीटेट की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए UPTET Exam Pattern की जानकारी लेकर आए हैं, इसकी मदद से उम्मीदवार परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के प्रकार और यह जान सकते हैं कि परीक्षा में कितने प्रश्न आएंगे, और किस किस टॉपिक से आएँगे, इसलिए पूरी जानकारी के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

UPTET का संक्षिप्त विवरण

प्रश्नपत्रों की संख्यापेपर I (प्राथमिक स्तर)
पेपर II (उच्च प्राथमिक स्तर)
परीक्षा का मोडऑफलाइन (पेन और पेपर)
प्रश्नों का प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न
प्रत्येक पेपर के अंक150
प्रत्येक पेपर में कुल प्रश्नों की संख्या150
यूपीटीईटी 2023 मार्किंग स्कीमप्रत्येक सही उत्तर के लिए +1 अंक, कोई नकारात्मक अंकन नहीं
आवंटित समय2 घंटे 30 मिनट
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी

UPTET परीक्षा पैटर्न

आपको बता दें कि यूपीटेट परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में आयोजित होती है, तथा इसमें आने वाले प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होता है, एक प्रश्न के सही उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए होते हैं, नीचे आप इस परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तारपूर्वक जान सकते हैं-

  1. यूपी टीईटी की परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 नंबर निर्धारित होगा, हर प्रश्न के लिए चार विकल्प होगा तथा आपको इसमें से सही विकल्प को चुनना होगा।
  2. इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  3. प्रथम प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
  4. द्वितीय प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
  5. जो व्यक्ति 1 से 5 और 6 से 8 दोनों के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपरों में शामिल होना पड़ेगा।
  6. दोनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे की होगी तथा प्रश्नो की संख्या 150 होगी।

नीचे आप तालिका के माध्यम से यूपीटेट परीक्षा पैटर्न और इसमें आने वाले प्रश्नों के टॉपिक और उनके संख्या के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.

यूपीटेट पेपर – 1 परीक्षा पैटर्न

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास3030
भाषा प्रथम- हिंदी3030
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

पेपर – 2 परीक्षा पैटर्न

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास3030
भाषा प्रथम- हिंदी3030
भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत3030
गणित & विज्ञान & सामाजिक विज्ञान6060
कुल150150

UPTET Qualifying Marks 2023

UPTET 2023 परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करने होंगे। नीचे तालिका में हमने विस्तार से इसकी जानकारी दी है।

श्रेणी कट ऑफ प्रतिशतकट-ऑफ मार्क्स
अनारक्षित  60% 90 
SC/ST/OBC/Ex-Servicemen 55%82.5

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

UPTET परीक्षा का मोड क्या है?

UPTET परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होती है, जो पेन और पेपर आधारित है।

UPTET परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

UPTET परीक्षा में कुल 150 अंको के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

UPTET परीक्षा में क्या नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है?

नहीं, UPTET परीक्षा में क्या नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।