UPTET Exam 2023 New Update : यूपी टीईटी प्रमाणपत्र वैधता पर बड़ी खबर, उम्मीदवारों में ख़ुशी की लहर
UPTET Exam 2023 New Update: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले तथा योग्य उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2023) का आयोजन जल्द ही किया जाना तय हो चूका है तथा इस पात्रता परीक्षा में वहीं उम्मीदवार भाग लें सकते हैं जो पोस्ट-ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) या समकक्ष ग्रेड के साथ-साथ 3-वर्षीय बी.एड-एम.एड, बीटीसी या टीचिंग क्षेत्र में डिप्लोमा, किए हों इसके अलावा जो उम्मीदवार अपने ट्रेनिंग के अंतिम वर्ष में है वे भी आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बढ़ा बदलाव किया गया है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता बढ़ाकर आजीवन कर दी गयी है, जिसको लेकर उम्मीदवारों में काफ़ी खुशी देखने को मिल रही है तथा उम्मीदवारों को यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर कही ना कही चिंता भी सता रही है। इसलिये आज हम इस लेख में माध्यम यूपीटीईटी परीक्षा से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे।
UPTET Exam 2023 संक्षिप्त विवरण
परीक्षा का नाम | उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) |
बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड |
परीक्षा स्तर | राज्य स्तरीय |
परीक्षा मोड | ऑफलाइन |
प्रश्न प्रकार | बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) |
आधिकारिक वेबसाइट | http://updeled.gov.in/ |
यूपी टीईटी प्रमाणपत्र में हुआ बदलाव
यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की मान्यता की समय अवधि को लेकर उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आयी है, बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने ट्वीट करके यह जानकरी दी थी कि D.El.Ed कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया समान होगी और यूपीटीईटी सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र) की वैधता भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक आजीवन वैधता दी जानी चाहिए यानी कि यूपी टीईटी परीक्षा कि जो पहले वैधता 5 वर्ष की थी अब उसे बढ़ाकर आजीवन कर दी गयी है. उम्मीदवार को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात दोबारा कभी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा।
उम्मीदवारों को सता रही चिंता
जैसा की आप लोग जानते हैं कि यूपी टीईटी एक पात्रता परीक्षा है जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष किया जाता है तथा ऊपर दी गयी जानकारी के माध्यम से यह भी पता चल गया होगा कि इसकी वैधता बढ़ाकर आजीवन कर दी गयी है लेकिन अभी तक आयोग द्वारा इस वर्ष आयोजित की जाने वाली टीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी नहीं किया गया है। जिसको लेकर उम्मीदवारों में काफ़ी परेशानियाँ देखने को मिल रही है।
बता दें कि तमाम मिडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों कि माने तो उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा को लेकर जल्द ही आवेदन जारी किया जा सकता है तथा इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा पहले चरण में वे उम्मीदवार भाग लेंगे जो प्राइमरी कक्षा (1 से 5 तक) के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तथा दूसरे चरण कि परीक्षा में वे उम्मीदवार भाग लेंगे जो अपर प्राइमरी कक्षा ( 6 से 8 तक ) के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। साथ ही उम्मीदवार इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।