UPTET Cut Off 2023 - यूपीटेट GEN, OBC, SC/ST कटऑफ की जानकारी

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड हर साल प्रदेश में शिक्षण के क्षेत्र में कदम रखने वाले उम्मीदवारों की योग्यता का परिक्षण करने के लिए यूपीटेट परीक्षा आयोजित ,करता है, यूपीटेट के लिए अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, तथा इसके मार्च महीने में जारी होने की पूरी उम्मीद है, नोटिफिकेशन के साथ ही UPTET सिलेबस भी रिलीज होगा, और आवेदन तिथि खत्म होने के बाद इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएगा।

ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको UPTET Cut Off के बारे में बताने जा रहे हैं, यूपीटेट कटऑफ की मदद से उम्मीदवार यह जान सकते हैं कि उन्हें परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कितने अंको की आवश्यकता होगी, तथा इसके बाद उम्मीदवार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुरूप तैयारी कर सकते हैं.

यूपीटेट परीक्षा का संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)
परीक्षा बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय
आधिकारिक वेबसाइटhttps://updeled.gov.in/

यूपीटीईटी कटऑफ (UPTET Cut Off) – योग्यता अंक

यूपीटेट परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों कुछ न्यूनतम अंको को लाने की आवश्यकता होती है, अन्यथा वह परीक्षा में असफल समझे जाते हैं. इस न्यूनतम अंक को UPTET Cut Off Marks कहा जाता है, हालाँकि श्रेणीवार कटऑफ अंक भिन्न होता है, क्यूंकि आरक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को 5% की छूट मिलती है. नीचे हमने यूपीटेट कटऑफ के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.

  • UPTET Cut Off (सामान्य वर्ग): सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को इसे उत्तीर्ण करने के लिए UPTET परीक्षा में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत) प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।
  • UPTET Cut Off (आरक्षित): इन श्रेणी वाले छात्रों को UPTET परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 82.5 अंक (55 प्रतिशत) प्राप्त करने की आवश्यकता है.

इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा में अधिकतम अंक 150 प्राप्त कर सकते हैं, और इस प्रतियोगिता में अव्वल आ सकते हैं, नीचे सारणी के जरिए आप कटऑफ की जानकारी को आप बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।

श्रेणीUPTET Cut Off प्रतिशतUPTET Cut off Marks
General60%90
SC/ST/OBC/Ex-S/PwD55%82.5

नीचे श्रेणी की मदद से आप आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के UPTET Cut Off 2022 के बारे में और भी विस्तार से समझ पाएंगे –

श्रेणीUPTET Cut Off Marksन्यूनतम योग्यता अंक
General/ EWS60%90
Other Backward Classes (OBC)55%82.5
Scheduled Caste (SC)55%82.5
Scheduled Tribe (ST)55%82.5

UPTET Cut Off Marks 2023 कैसे चेक करें?

यूपीटेट रिजल्ट के जारी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट के साथ जारी हुए कटऑफ को चेक कर सकते हैं, इसके लिए उम्मीदवार के पास उसका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होना जरुरी है. उम्मीदवारनीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके से आप यूपीटीईटी कट ऑफ अंक देख सकते हैं।

  • UPTET Result के जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस अनुभाग में तब आपको यूपीटीईटी कट ऑफ 2023 के लिए एक लिंक दिखाई देगा।
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें और आपको जिलेवार मेरिट सूची पेज पर भेज दिया जाएगा।
  • अब अपने जिले की मेरिट सूची डाउनलोड करें, इस तरह से आप मेरिट सूची के नीचे अपने जिले के लिए श्रेणी-वार UPTET Cut Off Marks पा सकते हैं।

UPTET Cut off FAQs

UPTET परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स क्या है?

UPTET परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम 90 अंको की आवश्यकता होती है।

परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग प्रतिशत क्या है?

परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग प्रतिशत 60% है, हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5% की छूट दी गई है।

UPTET 2023 नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

UPTET 2023 नोटिफिकेशन के मार्च महीने में जारी होने की पूरी उम्मीद है।