UPTET Answer KEY 2023 - यूपीटीईटी उत्तर कुंजी

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार राज्य में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए, शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करती है। इस परीक्षा के लिए राज्य के लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं, लेकिन भर्ती परीक्षा से पहले राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाती है।

इस परीक्षा के माध्यम से यह परखा जाता है, कि उम्मीदवार राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे भर्ती अभियान में आवेदन करने योग्य है या नहीं? इस परीक्षा के आयोजित होने के बाद इसकी उत्तर कुंजी जारी की जाती है। आज हम इस लेख के माध्यम से UPTET Answer KEY 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं।

UPTET Exam का संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामUttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 
परीक्षा आयोजन करने वाले बोर्ड का नामUttar Pradesh Exam Regulatory Authority - Pradesh Basic Education Board (UPBEB) 
परीक्षा का लेवलराज्यस्तरीय 
परीक्षा की बारंबारता साल में एक बार
परीक्षा का मोड ऑफलाइन 
परीक्षा की अवधि150 मिनट
पेपर्स की संख्या और कुल अंक150 अंक
कुल प्रश्नो की संख्या150 MCQs 
मार्किंग स्कीमहर सही उत्तर के लिए 1 अंक
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
परीक्षा का उद्देश्यउत्तर प्रदेश के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के रूप में अभ्यर्थियों की पात्रता निर्धारित करना

UPTET Answer KEY क्या है?

UPTET Answer KEY एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसकी मदद से उम्मीदवार यह जाँच कर सकते हैं कि परीक्षा में उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया है, तथा वह आगे की तैयारी कर पाते हैं, आपको बता दें कि UPTET रिजल्ट जारी होने के समय Normlization प्रक्रिया का कोई प्रावधान नहीं क्योंकि यह परीक्षा एक ही दिन में खत्म हो जाती है. TET मार्किंग स्कीम की अगर बात करें, तो प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक आवंटित किया जाता है और परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाता है।

UPTET Answer KEY Download कैसे करें?

उत्तर प्रदेश शिक्षाक पात्रता परीक्षा के परीक्षा के बाद लगभग एक महीने के बाद इसकी उत्तर कुंजी जारी कर दी जाती है, हालाँकि आयोग द्वारा इसमें कुछ ज्यादा समय भी लग सकता है, उत्तर कुंजी के जारी होने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना उत्तर कुंजी देख या डाउनलोड कर सकते हैं.

  • यूपीटेट के Result के जारी हो जाने के पहले Answer KEY डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले, यूपीटेट की आधिकारिक वेबसाइट – https://updeled.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाए होमपेज पर आपको यूपीटेट Answer KEY 2023 का लिंक दिख जाएगा।
  • लिंक पर क्लिक करें, और अपने एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना यूपीटेट उत्तर कुंजी डाउनलोड कर लें।

यूपीटेट अंतिम उत्तर कुंजी की मदद से अपना स्कोर चेक कैसे करें

उम्मीदवार पेपर 1 और 2 के लिए सही मार्किंग स्कीम का इस्तेमाल करके यूपीटीईटी के अपेक्षित स्कोर की गणना कर सकते हैं। यूपीटीईटी मार्किंग स्कीम नीचे दी गई है।

UPTET Marking ParametersMarks Allotted for Paper 1Marks Allotted for Paper 2
सही उत्तर+1+1
गलत उत्तर00
अनुत्तरित प्रश्न00

UPTET Answer KEY पर मौजूद विवरण

यूपीटेट उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसपर अपने कुछ महत्वपूर्ण विवरण को देख सकते हैं, अगर उम्मीदवारों को उसमें कुछ गड़बड़ दिखाई देती है तो वे आयोग द्वारा दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.

  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा तिथि
  • पेपर का नाम
  • उम्मीदवार का नाम
  • प्रश्नपत्र सेट का नाम
  • उत्तर शीट का नाम
  • सभी प्रश्नों के सही उत्तर विकल्प सहित

उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के बाद इसकी अच्छे से जाँच करें तथा अगर आपको इसमें कोई त्रुटि लगती है, तो आप इसके लिए ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

UPTET Answer Key 2023 Objection / Challenge कैसे करें?

यूपीटेट उत्तर कुंजी की अच्छी तरह से जांच करने के बाद अगर इसमें आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि लगती है तो आप इसके लिए उस उत्तर कुंजी के खिलाफ ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं.

  • उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए सबसे पहले UPTET की आधिकारिक वेबसाइट – https://updeled.gov.in/ पर जाएं।
  • अब होमपेज पर मौजूद UPTET Answers KEY Objection के उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें (तारीख/माह/वर्ष प्रारूप में) इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
  • अब उत्तर कुंजी पर आपत्ति देने के निर्देशों वाला एक पृष्ठ स्क्रीन पर खुलेगा। सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • ड्रॉपडाउन मेनू से उस प्रश्न का चयन करें, जिसपर आपको ऑब्जेक्शन दर्ज करना है।
  • अब ‘अपना उत्तर दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें’ इसके बाद चयनित प्रश्न के सामने सही उत्तर विकल्प का चयन करें, और अपडेट लिंक पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद पेमेंट पेज पर जाएं और क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में ₹1,000 का भुगतान करें।

UPTET Answer Key FAQs

UPTET Answer Key कैसे डाउनलोड करें?

यूपीटेट उत्तर कुंजी जारी होने के बाद परीक्षा नियामक के द्वारा एक डायरेक्ट लिंक प्रदान किया जाएगा जिसपर क्लिक करके उमीदवार अपना उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या यूपीटेट परीक्ष में किसी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

नहीं, यूपीटेट परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है, उम्मीदवारों को सिर्फ उन्हीं प्रश्नों के अंक प्रदान किए जाएंगे जो सही है, तथा जिन प्रश्नों को उम्मीदवारों ने हल नहीं किया है, या जिनका उत्तर गलत दिया है,उसके लिए न ही उन्हें कोई अंक प्रदान किए जायेंगे न ही किसी प्रकार का अंक काटा जाएगा।

क्या कोई उत्तर गलत होने पर उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति उठायी जा सकती है?

जी हाँ, अगर आपको लगता है, कि आयोग की तरफ से उत्तर के सन्दर्भ में कोई त्रुटि हुई है तो आप इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं.