UPTET Admit Card 2023 - यूपी टीईटी एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) हर साल प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों की योग्यता परखने के लिए यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है, और इसके लिए UPTET Notification भी जारी करता है। इस परीक्षा के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते हैं।

इस साल भी मार्च महीने के अंत तक UPTET नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, नोटिफिकेशन के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो खोल दी जाएगी, और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के 1 महीने बाद UPTET Admit Card जारी कर दिया जाएगा।

UPTET – Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2023

परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)
परीक्षा बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय
आधिकारिक वेबसाइटhttps://updeled.gov.in/

UPTET 2023 – महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट्सतिथियां
UPTET Notification 2023 जारी होने की तिथि__
UPTET Application Form 2023 शुरू होने की तिथि__
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि__
ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि__
ऑनलाइन करेक्शन करने की तिथि__
UPTET Admit Card 2023 जारी होने की तिथि__
UPTET Exam Date 2023__
UPTET Answer Key__
UPTET Result__

UPTET Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें?

UPTET Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए कुछ आसान से चरणों का पालन करना पड़ेगा, जो निम्नलिखित है-

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद आप होमपेज पर सामने उपलब्ध UPTET एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आप सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर माँगा जायेगा, इसके साथ ही आपको पासवर्ड के रूप में आपको आपकी जन्मतिथि भी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए कैप्चा को दर्ज करना पड़ेगा और इसके बाद आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें.

सबमिट करने के बाद आपका यूपीटीईटी एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

UPTET Admit Card का डाउनलोड लिंक एडमिट कार्ड के जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जायेगा और योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे इस लिंक के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अमूमन उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड आवेदन तिथि के ख़त्म होने के एक महीने के बाद जारी होता है. इसके अलावा एडमिट कार्ड के जारी होने के बाद हम इस पेज के माध्यम से आपको UPTET Admit Card Download Link उपलब्ध करवा देंगे।

इसके अलावा अगर आप अपना UPTET Registration Number और UPTET Password भूल गए हैं और इस वजह से अपना एडमिट कार्ड निकालने में अक्षम हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना यूपीटेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

UPTET Registration Number और UPTET Password कैसे प्राप्त करें?

  • सबसे पहले आप यूपीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा।
  • अब आप होमपेज पर मौजूद UPTET Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मांगा जाएगा, आप उसके नीचे Forgot UPTET Registration पर क्लिक कर दें.
  • आप आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपसे आपका नंबर और ईमेल माँगा जाएगा और इनसभी जरुरी विवरणों को देने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल या नंबर पर आपका रजिस्ट्रेशन भेज दिए जाएगा।

इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन पर फिर से प्राप्त कर सकते हैं.

UPTET Admit Card पर उपलब्ध विवरण

यूपीटेट एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों के निम्नलिखित विवरण उपलब्ध होते हैं-

उम्मीदवार का नामकोर्स का नामपिता का नाम
उम्मीदवार की श्रेणीरोल नंबररजिस्ट्रेशन नंबर
जन्मतिथिपरीक्षा का समयपरीक्षा तिथि
परीक्षा केंद्र का पताफोटोग्राफ-

UPTET परीक्षा का शेड्यूल

UPTET 2023 के अगर शेड्यूल की बात करें तो यह 2 पालियों में आयोजित कराई जाएगी, पहले यूपीटेट पेपर होगा बाद यूपीटेट पेपर होगा, नीचे तालिका के माध्यम से हमने इसके शेड्यूल के बारे में विस्तार से बात की है, हालाँकि यह शेड्यूल पिछली परीक्षाओं पर आधारित है, आयोग इसमें कभी भी बदलाव कर सकता है, ऐसे में लेटेस्ट जानकारी हेतु आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।

UPTET Exam ShiftUPTET Shift Timings
शिफ्ट -110:00 am से 12:30 pm
शिफ्ट -22:30 pm से 5:00 pm

UPTET Admit Card के साथ परीक्षा हॉल में ले जाने योग्य जरुरी दस्तावेज

आप यूपीटेट परीक्षा के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जा सकते हैं और यह जरुरी भी हैं-

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • विश्वविद्यालय / कॉलेज आईडी प्रमाण

इसके अलावा आप नीचे दिए तालिका के माध्यम से आप UPTET Exam Center List उनके कोड के साथ भी देख सकते हैं-

Agra (01) Bulandshahar (26) Ballia (51) 
Hathras (02) Muzzafarnagar (27) Gorakhpur (52) 
Aligarh (03) Saharanpur (28) Maharajganj (53) 
Mathura (04) Lucknow (29) Deoria (54) 
Firozabad (05) Unnao (30) Kushinagar (55) 
Mainpuri (06) Raebareilly (31) Basti (56) 
Eta (07) Sitapur (32) Sant Kabeer Nagar (57) 
Bareilly (08) Hardoi (33) Siddhartha Nagar (58) 
Badayiu (09) Lakhimpur Kheri (34) Ayodhya (Faizabad) (59) 
Shahjahanpur (10) Prayagraj (35) Ambedkar Nagar (60) 
Pillibheet (11) Kaushambi (36) Sultanpur (61) 
Muradabad (12) Fatehpur (37) Barabanki (62) 
Amroha (13) Pratapgarh (38) Gonda (63) 
Rampur (14) Jhansi (39) Balrampur (64) 
Bijnor (15) Lalitpur (40) Bahraich (65) 
Kanpur Nagar (16) Jalaun (41) Shravasti (66) 
Kanpur Dehat (17) Varanasi (42) Chitrakoot (67) 
Kannauj (18) Chandauli (43) Banda (68) 
Farrukhabad (19) Jaunpur (44) Mahoba (69) 
Auraiya (20) Ghazipur (45) Hamirpur (70) 
Etawah (21) Mirzapur (46) Amethi (71) 
Meerut (22) Sonbhadra (47) Kasganj (72) 
Baghpat (23) Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (48) Shamli (73) 
Ghaziabad (24) Azamgarh (49) Hapur (Panchsheel Nagar) (74) 
Gautam Buddha Nagar (25) Mau (50) Sambhal (Bheem Nagar) (75) 

UPTET Admit Card FAQs

UPTET Admit Card कब जारी जाएगा?

यूपीटेट एडमिट कार्ड आवेदन शुरू होने के लगभग एक महीने बाद जारी किया जाएगा, हालाँकि अभी तक यूपीटेट के आवेदन से जुडी कोई सुचना नहीं आयी है.

यूपीटेट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?

यूपीटेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

यूपीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरुरत पड़ती है?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को उसके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है.