UP TGT Syllabus In Hindi 2023 - हिंदी में जाने उत्तर प्रदेश टीजीटी का सिलेबस

UP TGT Syllabus In Hindi 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) के द्वारा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के कुल 3,539 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गयी थी, इसके लिए कई सारे उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, हालाँकि अभी तक इस भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी नहीं की गई है.

UPSESSB TGT परीक्षा की तैयारी की रहे उम्मीदवारों के लिए UP TGT Syllabus और UP TGT Exam Pattern को जानना बेहद ही जरुरी है, ऐसे में आज इस लेख के जरिए हम UPSESSB TGT सिलेबस और UP TGT Exam Pattern के बारे में विस्तार से बताएंगे, ताकि उम्मीदवार अपनी तैयारी यूपी टीजीटी सिलेबस के अनुरूप करें और परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करके इस भर्ती के लिए चयनित हो सकें।

UP TGT Syllabus – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामउत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB)
पद का नामप्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या01/2022
पदों की संख्या3,539 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.upsessb.org/

UP TGT Exam Pattern 2023

UP TGT Exam 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए UP TGT Exam Pattern के बारे में जानना बेहद ही जरुरी है, नीचे हमने यूपी टीजीटी परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी दी है.

  1. यूपी टीजीटी के लिए जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, उन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा, लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।
  2. इस भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के लिये विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 500 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा।
  3. यूपी टीजीटी परीक्षा के प्रश्नपत्र में कुल 125 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा, और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
  4. परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार होंगे, प्रश्नपत्र में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प होंगे तथा उनमें से सही उत्तर का चुनाव करना होगा।
सामान्य ज्ञानMCQ (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन)
संख्यात्मक क्षमताMCQ
सामान्य अंग्रेजीMCQ
चिन्हित विषयMCQ

UP TGT Syllabus 2023 In Hindi

अगर आप भी इस साल 2023 में आयोजित होने वाली UP TGT परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए UP TGT Syllabus को विस्तार जानना बेहद ही जरूरी है, नीचे हमने UP TGT Syllabus In Hindi प्रदान किया है, ऐसे में हमारे द्वारा दिए गए यूपी टीजीटी सिलेबस ध्यानपूर्वक पढ़ें-

विषयटॉपिक
सामान्य जागरूकतासामान्य जागरूकता के तहत इस प्रश्नपत्र में उम्मीदवारों से इतिहास, भूगोल, संस्कृति, खेल, भारतीय संविधान, अर्थव्यवस्था, वैज्ञानिक अनुसंधान, सामयिकी, सामान्य राजनीति, उत्तर प्रदेश का इतिहास, आदि टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य अंग्रेजीयूपी टीजीटी परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी अनुभाग के तहत उम्मीदवारों से - Verb, Noun, Articles, Voices, Adverbs, Direct & Indirect Speech, Subject-Verb Agreement, Conjunctions, Tenses, Synonyms, Antonyms One-word Substitution, Phrasal Verbs, Idioms And Phrases, Spelling Correction, Comprehension, आदि टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
संख्यात्मक योग्यतासंख्यात्मक योग्यता (गणित) के तहत उम्मीदवारों से बीजगणित, औसत, क्षेत्रमिति 2डी, साझेदारी, भिन्न, प्रतिशत, लाभ और हानि, गति, बट्टा, समय और दूरी, द्विघात समीकरण, पानी टंकी, काम-समय, नाव-धारा, साझा, बट्टा, आयु संबंधित प्रश्न, इत्यादि टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
संबंधित विषयसंस्कृत, जीवविज्ञान, कृषि, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, नागरिक शास्र, वनस्पति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, सैन्य विज्ञान, मानसिक क्षमता, गृह विज्ञानज़ संगीत, उर्दू, भूगोल, मनोविज्ञान, पाली, समाज शास्त्र, कला, व्यापार, बुनाई, सिलाई, जीवविज्ञान, गणित, कृषि।

UP TGT Syllabus FAQs

क्या UPSESSB TGT परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन है?

नहीं, UPSESSB TGT परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए किसी भी प्रकार के नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है, उम्मीदवारों को सिर्फ उन्हीं प्रश्नों के अंक प्रदान किए जाएंगे जिनके उन्होंने सही उत्तर दिए होंगे।

UPSESSB TGT की लिखित परीक्षा के लिए कितना समय दिया जाएगा?

UPSESSB TGT की लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश टीजीटी परीक्षा कुल कितने अंकों के लिए आयोजित की जाएगी?

 उत्तर प्रदेश टीजीटी परीक्षा कुल 500 अंकों की आयोजित की जाएगी, और परीक्षा का मोड ऑफलाइन होगा।

हमें उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दिया गया UP TGT Syllabus In Hindi पसंद आया होगा, इसके अलावा अगर आपके इससे जुड़े कोई सवाल हों तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।