UP TGT Recruitment Notification 2022 – उत्तर प्रदेश ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर भर्ती

UP TGT Recruitment Notification: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की उम्मीद रख रहे उम्मीदवारों के लिए के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) के द्वारा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के कुल 3539 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गयी थी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने इसकी लिए ऑनलाइन भी दिया था।

अब इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है, तथा अब जल्द ही इसकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, हालांकि अभी तक इसके परीक्षा तिथि तथा एडमिट कार्ड के बारे में अभी तक कोई अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

UP TGT Recruitment का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामUP TGT Recruitment 2022
परीक्षा का मोडऑफलाइन
पद का नामTrained Graduate Teacher
पदों किस संख्या3529
आवेदन का शुल्कGeneral/OBC: 750/-
SC/EWS: 450/-
ST: 250/-
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, दतावेज सत्यापन
आवेदन का मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pariksha.up.nic.in/

UP TGT Recruitment की महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट्सUP TGT की महत्वपूर्ण तिथियां
UP TGT Notification 2022 जारी होने की तिथिजून 09, 2022
UP TGT आवेदन शुरू होने की अंतिम तिथिJune 09, 2022
UP TGT आवेदन की अंतिम तिथिJuly 16, 2022 (extended)
UP TGT Admit Card 2022 जारी होने की तिथिजल्द सूचित किया जाएगा
UP TGT Admit Card 2022 जारी होने की तिथिपरीक्षा के 10-15 दिन पहले
UP TGT 2022 परीक्षा तिथिकोई खबर नहीं
UP TGT Resultपरीक्षा के बाद

UP TGT Recruitment Registration Fees

श्रेणीआवेदन फीसऑनलाइन प्रोसेसिंग चार्जकुल शुल्क
अनारक्षित श्रेणी (General)70050.00750.00
EWS 40050.00450.00
OBC70050.00750.00
SC40050.00450.00
ST20050.00250.00

UP TGT Eligibility – आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

UP TGT Recruitment हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सम्बंधित विषय से स्नातक की डिग्री के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा विषय के अनुसार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

UP TGT Age Limit की बात करें तो उम्मीदवार की आयु, 21 साल होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है।

UP TGT Vacancy का विवरण

यूपी टीजीटी भर्ती के तहत कुल 3529 पदों पर भर्ती की जाएगी, इनमे से 3213 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए तथा 326 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. नीचे तालिका के माध्यम से आप यूपी टीजीटी भर्ती के सभी विवरणों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Subject

Vacancies 

MaleFemale
English51146

Hindi

509

48

Mathematics

508

25

Social Science

337

46

Sanskrit

264

27

Physical Education

157

13

Science

499

41

Home Science

139

40

Art

132

16

Commerce

38

0

Music

7

16

Agriculture

47

0

Biology

49

1

Urdu

12

1

Musical Instruments

4

6

Total

3213

326

UP TGT Recruitment Online आवेदन कैसे करें?

UP TGT Recruitment Online आवेदन के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना होगा-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर जाइए.
  • होमपेज पर Click Here To Apply Online Application For TGT-Examination 2022 And PGT-Examination 2022 नाम से दिख रही लिंक पर क्लिक करिए.
  • इसके बाद जिस पद पर अप्लाई करना चाहते हैं, उस पद के लिए अप्लाई करें।
  • रजिस्ट्रर करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म फिल करिए और फिर फीस पेमेंट कीजिए।
  • आखिर में एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कीजिए।

UP TGT FAQs

यूपी TGT के कुल कितने पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई?

यूपी TGT के कुल 3529 पदों पर कुल अधिसचुना जारी की गई है।

यूपी TGT भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

यूपी TGT के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सम्बंधित विषय से स्नातक की डिग्री के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए।

UP TGT भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

UP TGT भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.