UP PGT Recruitment Notification - उत्तर प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती

UP PGT Recruitment: उत्तर प्रदेश में हर साल पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है, तथा इसके लिए हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी  ऑनलाइन करते हैं, गौरतलब है कि भारत में शिक्षक की नौकरी को बेहद ही सम्मानित माना जाता है, और इसके लिए हर साल उम्मीदवार तैयारी करते हैं, तथा सरकार भी हर साल अध्यापक के पदों के लिए भर्ती जारी करती रहती है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने उत्तर प्रदेश में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के कुल 624 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया था, अब इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब इसके लिए जल्द ही परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएँगे, इस लेख के जरीए आप इस पद के लिए योग्यता और आवेदन शुल्क आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

UP PGT Recruitment का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामउत्तर प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB)
पद का नामपोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या02/2022
पदों की संख्या624 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.upsessb.org/

UP PGT Important Events

आवेेेदन की शुरुआत09/06/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़10/07/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि06/07/2022
फॉर्म पूरा करने की आखिरी तारीख09/07/2022
परीक्षा तिथिअघोषित
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले

UP PGT Recruitment Registration Fees

UP PGT Recruitment Registration Fees निम्नलिखित है-

UP PGT 2022 Fees

Category

Total Application Fee

Unreserved (General)

750

EWS (For PGT)

650 

OBC

750

SC

450

ST

250

UP PGT Subject-Wise भर्ती का विवरण

Subject

UP PGT Vacancy

Male

Female

English

62

14

Hindi

81

4

Chemistry

39

-

Mathematics

22

-

Civics

30

5

Sanskrit

40

12

Physics

38

2

Biology

47

3

Geography

51

1

Art

8

6

Commerce

14

-

Sociology

22

2

Agriculture

12

-

Economics

54

6

Psychology

7

5

Pedagogy

8

2

Home Science

-

6

History

14

7

Total = 624

549

75

यूपी पीजीटी भर्ती का पूरा विवरण

Subject

Vacancy

Civics

35

Chemistry

39

Physics

40

Biology

50

Geography

52

Maths

22

English

76

Sociology

24

Economics

60

History

21

Hindi

85

Agriculture

12

Education

10

Psychology

12

Sanskrit

52

Art

14

Commerce

14

Home Science

06

Total

624

UP PGT Selection Process क्या है?

यूपी पीजीटी चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं-

  • उत्तर प्रदेश पीजीटी चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को मिलाकर कुल 500 अंक शामिल हैं।
  • इसमें लिखित परीक्षा कुल 425 अंकों की होगी.
  • लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
  • साक्षात्कार के लिए कुल 50 अंक निर्धारित होते हैं, इसके साथ ही शिक्षक योग्यता के लिए 25 अंक निर्धारित किए गये हैं.

UP PGT Recruitment के लिए योग्यता क्या है?

UP PGT Recruitment के अवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बीएड के साथ निम्नलिखित मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए-

  • किसी भी स्ट्रीम में एम टेक
  • किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री + पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
  • मास्टर इन साइंस
  • मास्टर इन आर्ट्स
  • मास्टर ऑफ कॉमर्स
  • मास्टर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन, कोई अन्य मास्टर डिग्री उम्मीदवार के लिए बेहद ही जरुरी है.

UP PGT Recruitment के लिए आवेदन कैसे करें?

UP PGT Recruitment के आवेदन के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर बाईं ओर UPSESSB विज्ञापन लिंक देखें और पंजीकरण बटन पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, पता, शैक्षिक विवरण आदि जैसे सभी विवरण भरें।
  • इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज को भरें.
  • इसके बाद यूपी पीजीटी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

इसके बाद अपने आवेदन को फाईनल सबमिट कर दें, और उसकी प्रति अपने पास संभालकर रख लें.

UP PGT FAQs

UP PGT चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित है, दोनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों का अंतिम चयन कर लिया जाएगा.

UP TGT के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास क्या योग्यता होनी चाहिए?

UP TGT के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री के साथ, परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

UP PGT के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

UP PGT के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है.