UP B.Ed Syllabus 2023 In Hindi - हिंदी में जानें UP B.Ed JEE का सिलेबस

UP B.Ed Syllabus 2023: आपको पता होगा को यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, ऐसे में इस वर्ष भी इस परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, बीयू झांसी द्वारा किया जा रहा है, ऐसे में अगर आपने इस परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन को कर दिया है तो आप इस लेख की सहायता से UP B.Ed Syllabus 2023 के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मैं आपको अपने इस लेख के जरिए UP BEd Syllabus 2023 In Hindi तथा परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, जिसका अध्ययन कर आप आसानी से पाठ्यक्रम को सरलता से समझने में आप सक्षम हो पाएंगे, तथा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं, इसीलिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

UP B.Ed Syllabus 2023 In Hindi – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामयूपीबीएड प्रवेश परीक्षा 2023
परीक्षा आयोजन बोर्ड का नामबुंदेलखंड विश्वविद्यालय, बीयू झांसी
कोर्स का नामबीएड (02 वर्षीय)
लेख का नामUP B.Ed Syllabus In Hindi
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bujhansi.ac.in/

UP B.Ed परीक्षा पैटर्न

UP B.Ed JEE का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है -

  • यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।
  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसमें 2 (दो) प्रश्न पत्र होंगे, जिसमें से प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा, यानी कि 400 अंक।
  • इस परीक्षा में प्रश्न पत्र 1 से 100 प्रश्न तथा प्रश्न पत्र 2 से 100 प्रश्न यानी कुल मिलाकर 200 प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र हेतु अपोको कुल 3 (तीन) घन्टे का समय प्रदान किया जाता है।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है, जो कि 1/3 है।

आइए अब इसे सारणी के माध्यम से समझते हैं -

प्रश्न पत्र संख्याविषयकुल प्रश्नकुल अंकसमयावधि
1सामान्य ज्ञान50100
हिंदी या अंग्रेजी50100
कुल100 प्रश्न200 अंक3 घंटे
प्रश्न पत्र संख्याविषयकुल प्रश्नकुल अंकसमयावधि
2सामान्य योग्यता (रीजनिंग)50100
विषय क्षमता (कला, विज्ञान, कॉमर्स, कृषि)50100
कुल100 प्रश्न200 अंक3 घंटे

UP B.Ed Syllabus In Hindi - हिंदी में जानें पूरा सिलेबस

अब मैं आपको नीचे इस लेख में UP BEd Syllabus In Hindi के बारे में टॉपिक के अनुसार बताऊंगा कि इस परीक्षा में कौन - कौन से टॉपिक से प्रश्नों को पूछे जाते हैं, जिससे को अभ्यर्थी उसी के अनुसार अपनी तैयारी को सुचारू रूप से आगे बढ़ाएं -

प्रश्न पत्र संख्याविषयटॉपिक
प्रश्न पत्र संख्या - 1सामान्य ज्ञानइतिहास, खेल, राजनीति, भूगोल, सामान्य विज्ञान, राज्य संस्कृति और कला, करंट अफेयर्स, आदि.
हिंदीतदभव और तत्सम, संज्ञा से अव्यय तक, संधि, वर्ण, भाषा, लोकोक्तियां, मुहावरे, वाक्य शुद्ध और अशुद्ध, पर्यायवाची, विलोम शब्द, अनेकार्थी शब्द, रस, छंद अलंकार, समास इत्यादि।
अंग्रेजीTenses, Idioms and Phrases, Vocabulary, Synonyms / Antonyms, Reading Comprehension, One-Word Substitutions, Error Correction, Fill In the Blanks, इत्यादि।
जनरल एप्टीट्यूडकोडिंग-डिकोडिंग, वेन आरेख, न्यायिक निगमन, घड़ी, कैलेंडर, रक्त संबंद्धता, परीक्षण, पासा, Puzzle, नंबर सिस्टम, ल.स. और म.स., चाल,समय,दूरी, लाभ-हानि, ब्याज, समय और काम, सरलीकरण, विविध प्रश्न इत्यादि।
प्रश्न पत्र संख्या- 1जनरल एबिलिटीरीजनिंग, वर्गीकरण, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा, रैंकिंग, प्रतिशत, समय और दूरी, औसत, चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ हानि, अनुपात और अनुपात, इत्यादि।
चयनित विषयकला/वाणिज्य/विज्ञान/कृषि (11वीं, 12वीं और स्नातक का पाठ्यक्रम)

UP B.Ed Joint Entrance Exam Syllabus PDF कैसे डाउनलोड करें?

UP B.Ed Joint Entrance Exam Syllabus PDF को आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बेहद ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करना होगा यूपी बीएड सिलेबस आपको अधिसूचना के पीडीऍफ़ में भी प्राप्त हो जाएगा। इसके अलावा आप चाहें तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

UP B.Ed Syllabus FAQs

UP B.Ed Syllabus में कुल कितने पेपर शामिल हैं?

UP B.Ed Syllabus में कुल 2 पेपर शामिल हैं, दोनों प्रश्न पत्र 200 अंको के होते हैं.

UP B.Ed Syllabus में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

UP B.Ed Syllabus में सामान्य ज्ञान, भाषा, जनरल एप्टीट्यूड और चयनित विषय (कला/वाणिज्य/विज्ञान/कृषि ) शामिल हैं.

क्या UP B.Ed JEE परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है?

जी हाँ, परीक्षा में 1/3 की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.

उम्मीद है, मेरे द्वारा दी गयी UP B.Ed Syllabus 2023 In Hindi और इसके परीक्षा पैटर्न से जुड़ी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, इसके अलावा अगर आपके इससे जुड़े कोई प्रश्न हों तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछें।