Super TET Exam Pattern - जानें सुपर टीईटी परीक्षा का पैटर्न

Super TET Exam Pattern: जैसा कि आपको ज्ञात होगा की यूपी टीईटी को परीक्षा के बाद सुपर टेट की परीक्षा का आयोजन कराया जाता है, क्योंकि इसी प्रश्न पत्र के आधार पर आपका अंतिम चयन किया जाता है, या अंतिम मेधा सूची इसी प्रश्न पत्र के आधार पर तैयार की जाती है।

नीचे मैं आपको Super TET Exam Pattern के बारे में विस्तार से बताऊंगा, जिसका अध्ययन कर आप आसानी से Super TET Exam Pattern के बारे में जान संकेंगे की आखिरकार इस परीक्षा में किस विषय से कितना प्रश्न पूछे जाते हैं, और आप अपनी तैयारी को उसी के अनुसार आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा आप Super TET Syllabus की भी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.

Super TET 2023 – Overview

संस्था का नामउत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (यूपीबीईबी)
परीक्षा का नामसुपर टीईटी
पद का नामAssistant Teacher
आवेदन का मोडऑनलाइन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन__
परीक्षा का मोडऑफलाइन
योग्यताCTET/UPTET Qualified
लेख का नामSuper TET Exam Pattern
आधिकारिक वेबसाइटhttps://updeled.gov.in/

Super TET Exam Pattern

यह परीक्षा उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा कराई जाती है, इसमें लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं, तथा यह परीक्षा यह सुनिश्चित करती है कि आखिरकार इसकी अंतिम मेधा सूची क्या होगी, इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए नीचे विस्तृत रूप से परीक्षा पैटर्न के बारे में बताया गया है, जो की निम्नलिखित है –

  • यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम के द्वारा संपन्न कराई जाएगी।
  • प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा, परंतु अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हिंदी भाषा में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, इसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, यानी की कुल अंक की संख्या 150 होगा।
  • इस परीक्षा के लिए आपको कुल तीन घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
  • भाषा हिन्दी संस्कृत व अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन कक्षा 12 वीं के स्तर तक के पूछे जाएंगे।
  • शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीकी, जीवन कौशल प्रबन्धन एवं अभिवृत्ति डी०एल०ए० पाठ्यक्रम स्तर तक के पूछे जाएंगे।
क्रमांकविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1भाषा हिन्दी संस्कृत व अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन, शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीकी, जीवन कौशल प्रबन्धन एवं अभिवृत्ति150150
कुल150 प्रश्न150 अंक3 घंटे यानी 180 मिनट

हमारे द्वारा बताया यह परीक्षा पैटर्न 2017 का है, आ रही खबरों के अनुसार मानें तो जो भी बोर्ड थे, जो कि अध्यापक की परीक्षा आयोजित करते थे, अब सारे बोर्ड को मिलाकर एक बोर्ड तैयार किया जा रहा है, जिससे की परीक्षा तेजी से होगी, और समय की भी बचत होगी, और टीचर को भर्तियां भी समय–समय पर आ जाएगी।

Super TET Exam Pattern FAQs

क्या Super TET अंतिम मेधा सूची इसी परीक्षा के आधार पर बनाई जाएगी?

हां, अंतिम मेधा सूची इसी परीक्षा के आधार पर बनाई जाएगी।

Super TET परीक्षा कुल कितने अंकों के आयोजित की जाएगी?

Super TET परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।

Super TET परीक्षा की समयावधि क्या है?

Super TET परीक्षा की समयावधि 3 घंटे यानी 180 मिनट है।

Super TET परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार क्या होगा?

इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा.