REET - Rajasthan Eligibility Examination for Teachers
हर राज्यों की तरह राजस्थान में भी शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है, यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो उम्मीदवार राज्य में शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, REET Exam एक शिक्षक भर्ती परीक्षा नहीं हैं, यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जो राज्य में उम्मीदवारों के शिक्षण की योग्यता को मापने का काम करता है. यह परीक्षा साल में कम से कम एक बार आयोजित की जाती है, तथा इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं. REET उत्तीर्ण उम्मीदवार राजस्थान राज्य में निकलने वाली सभी शिक्षक भर्ती के आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं.
REET Exam Top Links
यह परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाती है, इसमें पेपर -1 और पेपर -2 होते हैं, जो उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को दोनों पेपर्स में शामिल होना पड़ता है, इस पेज पर आपको राजस्थान REET से जुड़ी सभी जानकरी जैसे – REET से जुड़ी जुड़े सभी लेटेस्ट समाचार, इसकी योग्यता, और REET नोटिफिकेशन से जुड़े सभी जानकारी प्रदान करेंगे, ऐसे में REET से जुड़ी सभी जानकारी हेतु प्रदान करेंगे।
REET परीक्षा के स्तर
REET का फुल फॉर्म राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स होता है, यह परीक्षा 2 स्तरों में आयोजित की जाती है, पहला स्तर लेवल -1 होता है, जिसके लिए उम्मीदवारों को पेपर -1 में बैठना पड़ता है. दुसरा स्तर लेवल -2 होता है, इसके लिए उम्मीदवारों को पेपर -2 में शामिल होना पड़ता है. पेपर -1 परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है, जो राज्य में कक्षा -1 से कक्षा -5 तक के स्कूलों में शिक्षण का कार्य करना चाहते हैं. इसके अलावा पेपर -2 उन उम्मीदवारों के लिए है, जो राजस्थान राज्य में कक्षा -1 से कक्षा -8 तक के स्कूलों में शिक्षण का कार्य करना चाहते हैं. इसके अलावा जो उम्मीदवार कक्षा -1 से लेकर कक्षा -8 तक के छात्रों के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को दोनों पेपर में शामिल होना पड़ेगा। नीचे आप REET Level -1 और REET Level -2 के शैक्षणिक योग्यता की जानकरी देख सकते हैं-
REET Level -1 शैक्षणिक योग्यता
- सीनियर सेकेंडरी में 50% अंकों के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा पास या अंतिम वर्ष अथवा
- सीनियर सेकेंडरी में 50% अंकों के साथ बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, बीएलएड पास या अंतिम वर्ष अथवा
- सीनियर सेकेंडरी में 50% अंकों के साथ स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष अथवा
- ग्रेजुएशन के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष
REET Level -2 शैक्षणिक योग्यता
- ग्रेजुएशन के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा एलीमेंट्री एजुकेशन पास या अंतिम वर्ष अथवा
- 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और एजुकेशन में 1 वर्षीय B.eD पास या अंतिम वर्ष अथवा
- 45% अंकों के साथ 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन पास या अंतिम वर्ष अथवा
- सीनियर सेकेंडरी 50% अंकों के साथ 4 वर्षीय बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन का वर्ष
REET Exam से जुड़ी जानकारी
REET की परीक्षा हर साल एक बार आयोजित होती है, तथा इस परीक्षा के दोनों पेपरों में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, तथा हर प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है, परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं-
- Child Development and Pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षण विधियां)
- Language I (अनिवार्य) (भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)
- Language II (अनिवार्य) (भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)
- Mathematics (गणित)
- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)
इसके अलावा पेपर -2 में Mathematics & Science (गणित और विज्ञानं के विषय के लिए) Social Science सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के लिए तथा गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु – गणित एवं विज्ञान विषयन शामिल होंगे।
REET Validity कितनी होती है?
राजस्थान रीट की वैधता पहले सिर्फ 3 साल की होती थी, अब इसे बढाकर आजीवन कर दिया गया है, ऐसे में अब उम्मीदवार एक बार परीक्षा में शामिल होकर उत्तीर्ण होने के बाद फिर से 3 साल बाद परीक्षा में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं हैं, हालाँकि प्रयासों की सीमा पर कोई भी रोक नहीं है. उम्मीदवार जितनी बार चाहे उतनी बार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है, तथा अपने प्राप्तांक में सुधार कर सकता है.
Rajasthan REET FAQs
REET Notification 2023 कब जारी किया जाएगा?
REET Notification 2023 आरबीएसई द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आरईईटी अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं, ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें, इसके अलावा राजस्थान रीट नोटिफिकेशन की जानकारी आप हमारे इस पेज की मदद से भी प्राप्त कर सकते हैं.
REET का Full Form क्या है?
REET का फुल फॉर्म Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET) होता है. इसे राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट या राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है, रीट परीक्षा हर साल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो राजस्थान के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अपनी योग्यता साबित करना चाहते हैं।
REET परीक्षा कहाँ-कहाँ आयोजित की जाती है?
राजस्थान में रीट की परीक्षा के लिए कुछ चुनिंदा जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जो निम्नलिखित हैं- अजमेर, जैसलमेर, अलवर, जालोर, बांसवाड़ा, झालावाड़, बरन, आदि.
REET Certificate Validity कितनी है?
REET Certificate Validity को बढ़ाकर अब आजीवन के लिए कर दिया गया है, यह पहले सिर्फ 3 सालों के किए ही वैध था, 12 मार्च, 2022 को सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले राजस्थान मंत्रिमंडल ने एनसीटीई के नए दिशानिर्देशों के अनुसार REET प्रमाणपत्र की वैधता को तीन साल से बढ़ाकर जीवन भर कर दिया।
REET के लिए न्यूनतम कटऑफ क्या है?
REET के लिए न्यूनतम कटऑफ की बात करें तो जनरल या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए योग्यता प्रतिशत नीचे दिया गया है: ओबीसी- 55 %, एससी: 55 फीसदी, एसटी: 36 फीसदी, महिला और भूतपूर्व सैनिक: 50 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी: 40 फीसदी, सहरिया जनजाति: 36 प्रतिशत.