Rajasthan REET Syllabus In Hindi - हिंदी में जानें राजस्थान रीट का सिलेबस

Rajasthan REET Syllabus In Hindi: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के द्वारा राजस्थान में अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए हर साल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी करता है, जिसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते हैं.

आज इस लेख के जरिए Rajasthan REET Syllabus In Hindi, और Rajasthan REET Exam Pattern के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिसकी मदद से उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे उन्हें इस परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके. नीचे हमने Rajsthan REET Level -1 Syllabus और Rajsthan REET Level -2 Syllabus की जानकारी विस्तार से दी है.

Rajasthan REET सिलेबस - संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामराजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म
परीक्षा बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर
पद का नामशिक्षक (लेवल I, II, III)
लेख का नामRajasthan REET Syllabus 2023 In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

Rajasthan REET Exam Pattern

उम्मीदवार जो REET 2023 में उपस्थित होने वाले हैं, उन्हें नए परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से पता होना चाहिए, नीचे हमने REET परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्रदान की है, जिसकी मदद से आपको यह पता चल जाएगा कि इस परीक्षा में किस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • राजस्थान REET परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होते हैं तथा कुल प्रश्नों की संख्या 150 प्रश्न होंगे।
  • राजस्थान रीट परीक्षा में कुल 2 पेपर होते हैं.
  • प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे है।
  • आरईईटी पात्रता परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  • पेपर 1 प्राथमिक स्तर यानी कक्षा I से V के लिए आयोजित होता है.
  • पेपर 2 माध्यमिक स्तर यानी छठी से आठवीं कक्षा के लिए आयोजित होता है।

नीचे तालिका के माध्यम से आप परीक्षा पैटर्न की जानकरी को और भी  बेहतर ढंग से प्राप्त कर सकते हैं-

REET Paper-I Primary Stage (कक्षा 1 से 5 )

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
Child Development and Pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षण विधिया)3030
Language I (compulsory) (भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
Language II (compulsory) (भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
Mathematics (गणित)3030
Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)3030
प्रश्नों की संख्या / अंक150150

REET Paper-II  Elementary Stage (कक्षा 6 से 8)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
Child Development & Pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षण विधिया)30 30 
Language 1 (भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)30 30 
Language 2 (भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)30 30 
Mathematics & Science (For Maths & Science Teacher) Social Science for Social Science Teachersगणित एवं विज्ञानं के शिक्षक हेतु – गणित एवं विज्ञानं विषय60 60 
कुल150150

Rajasthan REET Syllabus In Hindi

उम्मीद है, आपको ऊपर हमारे द्वारा दिया REET परीक्षा पैटर्न की जानकारी समझ आई होगी, अब हम नीचे आपको REET Syllabus In Hindi 2023 से अवगत कराने वाले हैं, जिसकी मदद से आपको इस परीक्षा में आने वाले विषयों और टॉपिक्स के बारे में पता चल सके. नीचे दी गई सूची में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन, गणित और विज्ञान, और अंग्रेजी जैसे चार मुख्य विषयों के लिए पाठ्यक्रम हैं।

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

  • बच्चे कैसे सीखते और सोचते हैं
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
  • व्यक्तिगत मतभेद
  • कार्रवाई पर शोध
  • व्यक्तित्व
  • शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया
  • सीखने को प्रभावित करने वाले कारक
  • आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका
  • समायोजन
  • विविध शिक्षार्थियों को समझना
  • बुद्धि
  • अर्थ और मूल्यांकन के उद्देश्य
  • सीखने के सिद्धांत और इसके निहितार्थ
  • अर्थ और सीखने और इसकी प्रक्रियाओं की अवधारणा
  • सीखने की कठिनाइयाँ
  • बाल विकास
  • सीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ, इत्यादि।

पर्यावरण अध्ययन

  • सार्वजनिक स्थान और संस्थानव्यापक और सतत मूल्यांकनव्यक्तिगत स्वच्छता
  • व्यवसाय
  • हमारी संस्कृति और सभ्यता
  • पदार्थ और ऊर्जा
  • प्रयोग / व्यावहारिक कार्य
  • विचार-विमर्श
  • विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंध और संबंध
  • गतिविधियां
  • जीवित प्राणि
  • शिक्षण सामग्री / एड्स
  • एकीकृत और पर्यावरण अध्ययन का महत्व
  • अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के लिए दृष्टिकोण
  • शिक्षण की समस्याएं
  • परिवहन और संचार
  • पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा अधिगम सिद्धांत
  • पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और कार्यक्षेत्र
  • परिवार इत्यादि।

अंग्रेजी - (पेपर - 1)

Teaching Learning Materials, Framing Questions Including Wh-questions. Principles of Teaching English, Unseen Prose Passage, Development of Language Skills, Teaching Learning Materials, Comprehensive & Continuous Evaluation इत्यादि।

अंग्रेजी (Paper-II)

Modal Auxiliaries, Phrasal Verbs, and Idioms, Literary Terms, Unseen Poem, English, Basic Knowledge Of The English Sounds and their Phonetic Transcription, Principles Of The Teaching English, Communicative Approach to English Language Teaching, Challenges of Teaching इत्यादि।

REET Hindi Syllabus (पेपर -1)

एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्न, दिए गए शब्दों का वचन काल और लिंग बदलना, वाक्य रचना, वाक्य के प्रकार, वाक्य के अंग, पदबंध, विलोम, एकार्थी शब्द, एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न, रेखांकित शब्दों का अर्थ स्पष्ट करना, शब्द ज्ञान, देशज, विदेशी शब्द, पर्यायवाची, तत्सम, तद्भव, वचन, काल, ज्ञात करना, लिंग, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, भाषा शिक्षण, इत्यादि।

REET Hindi Syllabus (पेपर -2)

अपठित गद्यांश आधारित निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्न, शब्द ज्ञान, विदेशी शब्द,तत्सम, तद्भव, देशज, उपसर्ग, सर्वनाम, प्रत्यय, संधि, समास,संज्ञा, विचार सौंदर्य, भाव सौंदर्य, नाद सौंदर्य, रचना, वाक्य के अंग, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, वाक्य के भेद, पदबंध, कारकवाक्य चिन, अव्यय, इत्यादि।

गणित & विज्ञान

  • कारक
  • रेखाएँ और कोण
  • सतह क्षेत्र और आयतन
  • आंकड़े
  • ग्राफ़
  • समीकरण
  • प्लेन फिगर्स का क्षेत्रफल
  • अनुपात और अनुपात
  • सूक्ष्म जीव
  • पशु प्रजनन और किशोरावस्था
  • बल और गति
  • प्राणी
  • सौर मंडल
  • प्रतिशत
  • ब्याज
  • सूचकांक
  • बीजीय संक्रिया
  • प्लेन फिगर्स
  • रासायनिक पदार्थ
  • मानव शरीर और स्वास्थ्य
  • तपिश
  • लाइट एंड साउंड इत्यादि।

सामान्य अध्ययन

भारतीय सभ्यता, संस्कृति और समाज, मौर्य और गुप्त साम्राज्य और गुप्तोत्तर काल, भारतीय संविधान और लोकतंत्र, राजस्थान का भूगोल और संसाधन, संसाधन और विकास, पृथ्वी के मुख्य घटक, मध्यकालीन और आधुनिक काल, भारत का भूगोल और संसाधन, इत्यादि।

Rajasthan Reet Syllabus In Hindi FAQs

क्या राजस्थान रीट के सिलेबस में हर साल बदलाव होता है?

जी नहीं, Rajasthan REET Syllabus हर साल एक जैसा ही होता है, लेकिन अगर कभी भी इसमें बदलाव होता है, तो हम इस लेख के माध्यम से जरूर आपको अपडेटकरेंगे। 

क्या Rajasthan REET Level -1 और Level -2 का सिलेबस एक समान होता है?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शिक्षकों का चयन करने के लिए REET परीक्षा आयोजित करता है। कक्षा 1 से 5वीं (प्राथमिक शिक्षक) के लिए शिक्षकों का चयन REET Level -1 के माध्यम से किया जाता है, जबकि कक्षा 6 से 8वीं (उच्च प्राथमिक पाठ्यक्रम) के शिक्षकों का चयन REET Level -2 के माध्यम से किया जाता है। हालांकि दोनों स्तरों में शामिल विषय लगभग समान हैं, बस इनकी कठिनाई का स्तर अलग है।

REET परीक्षा में प्रश्नपत्र की भाषा क्या होगी?

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पूछे जाएंगे, ज्यादातर उम्मीदवार परीक्षा के लिए हिंदी भाषा का ही चुनाव करते हैं.