REET Notification 2023 - राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन कब होगा जारी?

REET Notification 2023: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन तकरीबन हर दो वर्ष के भीतर इसकी अधिसूचना को जारी किया जाता है, इसकी परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी बैठते हैं और काफी लोगों को REET Notification का इंतजार रहता है, यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके रीट परीक्षा पास कराना अनिवार्य होगा, इसके बिना आप शिक्षक नहीं बन सकते हैं.

मैं आपको नीचे इसकी योग्यता, आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारी को साझा करूंगा, जिससे आपको इस परीक्षा हेतु आवेदन करने से संबंधित सारी जानकारी आप इस लेख के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस लेख के माध्यम से आप यह भी जान पाएंगे कि REET Notification 2023 कब जारी किया जा सकता है.

Rajasthan REET 2023 से संबंधित संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामराजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)
बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा की अवधि2.5 घंटे
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

REET Notification 2023 जारी होने की तिथि__
REET Application Form 2023 शुरू होने की तिथि__
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि__
ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि__
ऑनलाइन करेक्शन करने की तिथि__
REET एडमिट कार्ड 2023__
REET Admit Card 2023 जारी होने की तिथि__
REET Exam Date 2023__
REET Answer Key__
REET Result__

REET का आवेदन शुल्क क्या है?

इसका आवेदन शुल्क निम्नलिखित है -

पहला पेपर550/- रुपये
दोनों पेपर750/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

Rajasthan REET के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको पास निम्नलिखित डिग्री होनी आवश्यक है -

कक्षायोग्यता
कक्षा 1वीं से 5वीं तककक्षा 12वीं परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण / अपीयरिंग और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा या कक्षा 12वीं परीक्षा 50% अंकों के साथ और बी.ई.एल.एड 4 वर्षीय कोर्स या कक्षा 12वीं परीक्षा 50% अंकों के साथ और शिक्षा में डिप्लोमा (विशेष) या एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक डिग्री।
कक्षा 6वीं से 8वीं तकएलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक डिग्री या स्नातक / मास्टर डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण / अपीयरिंग और बी.एड डिग्री या न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और बी.एड. विशेष डिग्री या न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और B.A.Ed या B.Sc.Ed 4 साल का कोर्स।

अधिक जानकारी हेतु आप इसकी अधिसूचना को पढ़ सकते हैं।

Rajasthan REET परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचना?

जैसा कि आपको ज्ञात होगा की था परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाती है, जिसमें पहले स्तर की परीक्षा को पास करने वाला उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाता है, और वहीं कोई भी परीक्षार्थी यदि स्तर 2 यानी की लेवल 2 की परीक्षा उत्तीर्ण करता है तो वह कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाता है, यदि वहीं इसकी वैलिडिटी की बात करें तो पहले यह वैलिडिटी 3 वर्ष की थी, परंतु अब इसे आजीवन के लिए कर दिया गया है।

Rajasthan REET Registration के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या - क्या हैं?

इसकी लिए आपके पास ये दस्तावेज होना अनिवार्य है -

  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान प्रमाण आईडी – पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड, आदि
  • उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • बीएड या बीटीसी या अन्य योग्यता में मांगी गई डिग्री

Rajasthan REET परीक्षा पैटर्न क्या है?

  • यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम के द्वारा आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
  • इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • जिसके लिए आपको कुल 2 घंटा 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
अनुभागप्रश्नों की संख्याअंकसमयावधि
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
गणित3030
भाषा-13030
भाषा-23030
पर्यावरण विज्ञान3030
कुल150150150 मिनट

REET Notification 2023 - FAQs

REET Notification 2023 को कब तक जारी किया जा सकता है?

REET Notification 2023 की बात करें तो इसका अधिसूचना को सितंबर या अक्टूबर के महीने में जारी की जा सकती है, इसके बारे में कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर पर प्रदर्शित नहीं की गई है।

इस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

REET की आवेदन शुल्क कितनी है?

रीट की आवेदन शुल्क पहला पेपर 550/- रुपये, तथा दूसरा पेपर 750/- रुपये है। 

क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

नहीं, इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है.