REET Cut Off 2023 - राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा कट ऑफ

REET Cut Off 2023: राजस्थान राज्य में शिक्षक का ख्वाब देख रहे तमाम युवाओं के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना को जारी किया जाता है, इसकी परीक्षा में काफी अभ्यर्थी भाग लेते हैं, ताकि वे इस परीक्षा में सफल होकर रीट की मुख्य परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर अंतिम मेधा सूची में अपना नाम दर्ज कर, अपना शिक्षक बनने का ख्वाब पूरा कर सकें।

अब मैं आपको नीचे REET Cut Off 2023 के बारे में पूर्ण रूप से बताऊंगा, की आखिरकार कट–ऑफ किसे कहते हैं या कट ऑफ क्या होती है, जिससे आप इसके बारे में सम्पूर्ण रूप से समझ सकें और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करें, जिससे की आप अपने तैयारी का आंकलन भी कर सकते हैं।

Rajasthan REET Cut Off 2023 से संबंधित संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामराजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)
बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा की अवधि2.5 घंटे
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

REET Cut Off 2023 क्या होती है या किसे कहते हैं?

कट–ऑफ के बारे में बात करें तो कट ऑफ वह न्यूनतम अंक होता है, जिसके अंतर्गत यह निर्धारण किया जाता है कि अभ्यर्थी पास है या फेल। साफ शब्दों में कहें तो राजस्थान शिक्षक परीक्षा में जिस न्यूनतम अंक को प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी को उत्तीर्ण करार कर दिया जाता है, वह REET Cut Off 2023 कहलाती है ।

अब मैं आपको नीचे सारणी के माध्यम से यह बताऊंगा की इस परीक्षा की न्यूनतम कट ऑफ क्या है, नीचे आप यह सब सारी जानकारी देख सकते हैं –

General60%90
Other Backward Classes (OBC)55%82.5
Scheduled Caste (SC)55%82.5
Scheduled Tribe (ST)55%82.5
Women & Ex-Servicemen50%75
Physically Challenged40%60
Saharia Janjati36%54

जैसा कि आपको ज्ञात होगा की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है, इसमें किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं होता है, इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं लगती है, इस परीक्षा को पास करने वाला अभ्यर्थी केवल मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग होता है, मुख्य परीक्षा को पास कर अंतिम मेधा सूची में अपना नाम दर्ज करने वाला अभ्यर्थी ही राजस्थान राज्य में लेवल 1 या लेवल 2 के स्तर पर शिक्षक बनता है।

Rajasthan REET Cut Off 2023 कैसे देखें?

इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप राजस्थान शिक्षक पात्रता की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर पहुंच जाएंगे जहां आप Rajasthan REET Cut Off 2023 से संबंधित लिंक को खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही यह Rajasthan REET Cut Off 2023 पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।
  • फिर आप उसे फाइल में जाकर ओपन करके कट–ऑफ से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं।

REET Cut Off 2023 – FAQs

क्या रीट की परीक्षा में न्यूनतम कट–ऑफ का रहता है?

हां, रीट की प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ रहता है, जो को वर्ग के अनुसार अंकों जानकारी उपर दी गई है।

क्या REET Exam ऑनलाइन आयोजित की जाती है?

नहीं, REET परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है

Rajasthan REET की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

REET की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ है।