Rajasthan REET Exam Pattern: राजस्थान रीट परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan REET: आपको पता होगा कि हर राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है, ऐसे में भी राजस्थान राज्य द्वारा शिक्षक पात्रता हेतु परीक्षा का नाम REET है, जिसका पूरा नाम राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (Rajasthan Eligibility Examination For Teacher) होता है।

ऐसे में मैं आपको Rajasthan REET Exam Pattern के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, जिससे आपको परीक्षा पैटर्न को समझने के साथ-साथ प्रश्न पत्र के स्तर को भी समझने में भी मदद मिलेगी, आइए नीचे सरल भाषा में इसके परीक्षा पैटर्न को समझते हैं।

REET Exam Pattern - संक्षिप्त विवरण

बोर्ड का नामबोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान
परीक्षा का नामराजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (Rajasthan Eligibility Examination For Teacher)
राज्यराजस्थान
लेख का नामराजस्थान रीट परीक्षा पैटर्न
कुल प्रश्नों की संख्या / कुल अंकों की संख्या150/150
आधिकारिक वेबसाइटhttp://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

Rajasthan REET Level 1 Exam Pattern

इसका परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है -

  • यह परीक्षा ऑफलाइन तौर पर आयोजित की जाएगी।
  • यदि आप लेवल 1 में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको रीट लेवल 1 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • इस परीक्षा में आपको कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।
  • यदि समयावधि की बात करें तो इसमें आपको 2 घंटे 30 यानि की 150 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
  • इसमें कुल पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नों का कठिनाई स्तर 12 वीं के स्तर के अनुरूप ही होगा।
अनुभागप्रश्नों की संख्याअंकसमयावधि
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
गणित3030
भाषा-13030
भाषा-23030
पर्यावरण विज्ञान3030
कुल150150150 मिनट

Rajasthan REET Level 2 Exam Pattern

  • यह परीक्षा ऑफलाइन तौर पर आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में आपसे 150 प्रश्न 150 अंकों के लिए पूछा जाएगा।
  • वहीं  समयावधि की बात करें तो आपको 2 घंटे 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में कुल 4 चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यदि आप 6 से लेकर 8 तक की कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको लेवल 2 की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
अनुभागप्रश्नों की संख्याअंकसमयावधि
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I (हिंदी, सिंधी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और गुजराती)3030
भाषा II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती)3030
गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए) सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञान6060
कुल150150150 मिनट

REET Exam Pattern - FAQs

क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

नहीं, इस परीक्षा में किसी भी प्रकार के नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।

REET Exam में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

इसमें कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के लिए पूछे जाते हैं।

रीट परीक्षा हेतु आपको कितना समय प्रदान किया जाता है?

रीट परीक्षा हेतु आपको कुल 2 घंटे 30 मिनट यानी की 150 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ है।