MPTET Cut Off 2023: जानें कितना जाता है MPTET Cut Off

MPTET Cut Off 2023 : आपको पता होगा कि मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता रहा है, इस परीक्षा में बहुत सारे अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया जाता है, इस परीक्षा में पास हुए बगैर आप मध्यप्रदेश में प्राइमरी या जूनियर लेवल की परीक्षाओं हेतु आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं।

मैं आपको MPTET Cut Off 2023 के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा की आखिरकार मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कट-ऑफ अंक क्या है या एमपीटेट हेतु सेफ या सुरक्षित अंक क्या है, आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़के इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एमपीटेट कट – ऑफ से संबंधित संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नाममध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET)
परीक्षा बोर्ड का नामMadhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी (द्विभाषी)
आधिकारिक वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

MPTET Notification 2023 जारी होने की तिथिअघोषित
MPTET Application Form 2023 शुरू होने की तिथिअघोषित
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिअघोषित
ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिअघोषित
ऑनलाइन करेक्शन करने की तिथिअघोषित
एमपीटीईटी प्री एडमिट कार्ड 2023अघोषित
MPTET Admit Card 2023 जारी होने की तिथिअघोषित
MPTET Exam Date 2023अघोषित
MPTET Answer Keyअघोषित
MPTET Resultअघोषित

कट-ऑफ अंक क्या होता है?

साफ शब्दों में कहे तो कट-ऑफ वह अंक होता है जो यह निर्धारित करता है कि कितने अभ्यर्थियों ने वह न्यूनतम अंक प्राप्त किया है, जो कि बोर्ड द्वारा निर्धारित किया गया है या कट-ऑफ अंक वह न्यूनतम अंक होता है जिसे प्राप्त न करने पर अभ्यर्थियों को असफल या फेल करार कर दिया जाता है।

प्रत्येक परीक्षाओं में एक न्यूनतम अंक की सीमा दी रहती है, जिसे प्राप्त न करने पर अभ्यर्थियों को असफल करार कर दिया जाता है, किसी-किसी भर्ती में यह अंक सीमा एक स्थित अंक सीमा होती है, और कई भर्ती में यह अंक सीमा भर्ती के नम्बर या भर्तियों की संख्या पर निर्धारित करती है।

MPTET Cut Off अंक कितना होता है?

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु कट-ऑफ अंकों का निर्धारण वर्ग यानी जाति के आधार पर होता है, जो कि निम्नांकित है-

जनरल –

यदि आप जनरल कैटेगरी से ताल्लुक रखते हैं तो आपको 150 में से 90 अंक यानी 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, अन्यथा आपको अनुत्तीर्ण या असफल करार कर दिया जाएगा।

ओबीसी/एससी/एसटी (OBC/SC/ST)

यदि आप अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखते हैं तो आपको 150 में से 75 अंक यानी कि 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, नहीं तो आपको फेल या असफल करार कर दिया जाएगा।

General60%150 में से 90 अंक
SC/ ST/ OBC/ Physically Challenged50%150 में से 75 अंक

MPTET Cut Off कैसे डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कट-ऑफ को डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप एमपीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • उसके बाद आप “Result” वाले अनुभाग में जाएं।
  • जहां आप कट-ऑफ से संबंधित लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही यह कट-ऑफ पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।
  • फिर आप उसे फ़ाइल में जाकर खोलकर उसे देख सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

MPTET Cut-Off अंक क्या है?

MPTET Cut-Off अंक वह अंक है जो की न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक होता है। यानी कि मध्यप्रदेश टेट की परीक्षा पास होने के लिए जितने भी न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक की आवश्यकता होती है उसे हम एमपीटेट कट-ऑफ अंक कहेंगे।

क्या सभी जाति या वर्ग के लिए अलग-अलग कट-ऑफ अंक की आवश्यकता होती है?

हाँ, सभी जाति या वर्ग के लिए अलग-अलग कट-ऑफ अंक की आवश्यकता होती है, यानी कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए लगभग 150 में 90 अंक यानी कि 60 प्रतिशत अंक और ओबीसी/एससी/एसटी के लिए 150 में से 75 अंक यानी कि 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

MPTET Cut-Off की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

MPTET Cut-Off आधिकारिक वेबसाइट का नाम http://peb.mp.gov.in है।