CTET Syllabus 2023 In Hindi - CTET Paper -1, Paper -2 सिलेबस पीडीएफ

CBSE द्वारा हर साल CTET – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है, तथा इसके लिए हर साल CTET Notification जारी किया जाता है। मदद से देशभर के वे उम्मीदवार जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, उनकी योग्यता को परखा जाता है, कि वह पढ़ाने योग्य हैं या नहीं। हर साल इन योग्यता परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं तथा CTET Admit Card जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होते हैं। CTET Result डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

आज हम इस लेख के जरिए CTET Syllabus In Hindi 2023 और CTET Exam Pattern की विस्तार से जानकारी देंगे, जिससे इस साल या आगामी CTET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मदद मिले और वह अपनी तैयारी परीक्षा के अनुरूप ही करें, ताकि CTET Cut Off अच्छे अंको से प्राप्त कर सकेंCTET Answer Key प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें. इसके साथ ही यदि मन में यह सवाल है कि CTET परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद क्या करें तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं.

CTET Syllabus 2023 – हाइलाइट्स

संस्था का नामसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन
परीक्षा का नामCTET परीक्षा
परीक्षा की अवधि2.5 घंटे
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
परीक्षा का मोडऑनलाइन
लेख का नामCTET Syllabus 2023 In Hindi
श्रेणीLatest Syllabus
आधिकारिक वेबसाइटctet.nic.in

CTET Exam Pattern 2023

CTET Paper -1 और CTET Paper -2 का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है-

प्रश्नों की संख्या150
कुल अंक150
समय2 घण्टा 30 मिनट
परीक्षा का प्रकारवस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय)

CTET Paper -1 Exam Pattern : कक्षा -1 से लेकर 5 तक के शिक्षकों के लिए

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और अध्यापन3030
भाषा- 1 (अनिवार्य)3030
भाषा- 2 (अनिवार्य)3030
पर्यावरण अध्ययन3030
गणित3030
कुल150150

CTET Paper -2 Exam Pattern : कक्षा 5 से लेकर 8 तक के शिक्षकों के लिए

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और अध्यापन3030
भाषा- 1 (अनिवार्य)3030
भाषा- 2 (अनिवार्य)3030
गणित / विज्ञान / सामाजिक अध्ययन6060
कुल150150
  • CTET के दोनों पेपर में 150 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगें, इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 150 मिनट अर्थात 2 घण्टे और 30 मिनट दिया जाएगा।
  • CTET के पेपर-1 में हिंदी, चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, अंग्रेजी, पर्यावरण और गणित जैसे विषयों से प्रश्न शामिल होंगें।
  • सीटीईटी पेपर-2 में भाषा-1, भाषा-2, चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, विज्ञान या गणित या सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगें।
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है, ऐसे में उम्मीदवार सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।

CTET Syllabus In Hindi | सीटीईटी सिलेबस हिंदी में

नीचे हमने CTET Paper -1 सिलेबस और CTET Paper -2 सिलेबस के बारे में जानकारी दी है, इसे भलीभांति पढ़कर आप परीक्षा की तैयारी करें और अच्छे अंकों से परीक्षा को उत्तीर्ण करें, इसके अलावा आप उपर हमारे द्वारा दिए गए CTET Syllabus PDF को भी डाउनलोड कर सकते हैं। CTET Eligibility Criteria की जानकरी के लिए इस लेख पर जाएं.

CTET Paper -1 Syllabus In Hindi

नीचे हमने CTET Paper -1 Syllabus को पूरे विस्तार से समझाया है, जिसे आप पढ़कर आप परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। CTET पेपर -1 परीक्षा का आयोजन 1 से लेकर 5 तक के शिक्षकों के लिए किया गया है।

1.बाल विकास और शिक्षाशास्त्र – 30 प्रश्न

  • (A) बाल विकास (प्राथमिक विद्यालय के बच्चे) – 15 प्रश्न
  • (B) समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना – 5 प्रश्न
  • (C) सीखना और शिक्षा शास्त्र – 10 प्रश्न

2.भाषा I – 30 प्रश्न

  • (A) भाषा की समझ (कॉम्प्रिहेंशन) – 15 प्रश्न
  • (B) भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र – 15 प्रश्न

3. भाषा – II – 30 प्रश्न

  • (A) भाषा की समझ (कॉम्प्रिहेंशन) – 15 प्रश्न
  • (B) भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र – 15 प्रश्न

4. गणित – 30 प्रश्न

  • (A) सामग्री – 15 प्रश्न
  • ज्यामिति
  • आकार और स्थानिक समझ
  • हमारे आसपास ठोस
  • नंबर
  • जोड़ना और घटाना
  • गुणा
  • विभाजन
  • माप
  • वज़न
  • समय
  • आयतन
  • डेटा संधारण
  • पैटर्न्स
  • पैसे

(B) शैक्षणिक मुद्दे – 15 प्रश्न

5.पर्यावरण अध्ययन – 30 प्रश्न

  • (A) सामग्री – 15 प्रश्न
  • परिवार और दोस्त: रिश्ते, काम और खेल, जानवर, पौधे
  • भोजन
  • आश्रय
  • पानी
  • यात्रा
  • चीजें जो हम बनाते और करते हैं.
  • (B) शैक्षणिक मुद्दे – 15 प्रश्न

CTET Paper -2 Syllabus In Hindi

CTET पेपर -2 का आयोजन उन उम्मीदवारों की दक्षता का परीक्षण करने के लिए होता है, जो कक्षा 6 से लेकर 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, नीचे हमने उस परीक्षा का भी सिलेबस दिया है-

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र – 30 प्रश्न

  • (A) बाल विकास (प्राथमिक विद्यालय के बच्चे) – 15 प्रश्न
  • (B) समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना – 5 प्रश्न
  • (C) सीखना और शिक्षाशास्त्र – 10 प्रश्न

2. भाषा I – 30 प्रश्न

  • (A) भाषा की समझ – 15 प्रश्न
  • (B) भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र – 15 प्रश्न

III. भाषा II – 30 प्रश्न

  • (A) भाषा की समझ – 15 प्रश्न
  • (B) भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र – 15 प्रश्न

3. गणित और विज्ञान – 60 प्रश्न

(A) गणित – 30 प्रश्न

  • सामग्री – 20 प्रश्न
  • शैक्षणिक मुद्दे – 10 प्रश्न

(B) विज्ञान – 30 प्रश्न

  • सामग्री – 20 प्रश्न
  • शिक्षा शास्त्र – 10 प्रश्न

सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान – 60 प्रश्न

  • (A) सामग्री – 40 प्रश्न
  • इतिहास
  • भूगोल
  • सामाजिक और राजनीतिक जीवन
  • (B) शैक्षणिक मुद्दे – 20 प्रश्न

CTET Syllabus PDF डाउनलोड करें

हमें उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा उपर दिया गया सिलेबस समझ में आया होगा, इसके अलावा अगर आप इसके बारे में और विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप CTET Syllabus PDF के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। सीटीईटी सिलेबस पीडीएफ फॉर्मेट में नीचे दिया गया है। CTET Previous Year Question Papers डाउनलोड करने एवं CTET Practice Set प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें. CTET Certificate Download करने एवं CTET Normalization की जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ सकते हैं.

FAQ – कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

CTET की परीक्षा कुल कितने अंको की होती है?

CTET की परीक्षा कुल 150 अंको की होती है, प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ होता है, तथा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 2.5 घंटो का समय दिया जाता है।

क्या CTET परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

नहीं, CTET परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है, तथा हर सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किए जाते हैं।

CTET पेपर-1 और 2 के प्रश्नों का स्तर क्या होता है?

CTET पेपर-1 का कठिनाई स्तर सेकेंडरी सेक्शन का होता है, और पेपर-2 सीनियर-सेकेंडरी सेक्शन होता है।