CTET Notification 2022 - सीटीईटी दिसंबर अधिसूचना से जुड़ी सभी जानकारी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा सीटेट के लिए अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। इसका इंतजार CTET परीक्षा के उम्मीदवारों को काफी लंबे समय से था, क्योंकि पिछले साल भी सिर्फ एक बार ही CTET Notification जारी किया गया था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) हेतु CTET December 2022 Notification अब जारी कर दिया गया है, तथा इसकी परीक्षा दिसम्बर 2022 से आयोजित की जा रही है। CTET Previous Year Question Papers डाउनलोड करने एवं CTET Practice Set प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल CTET Exam में शामिल होने के इच्छुक है तथा योग्य भी है, वे आधिकारिक वेबसाइट या हमारे द्वारा नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से अधिसूचना पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें। इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि CTET Online Registration और CTET Exam से जुड़ी विस्तृत जानकारी जैसे- इस पात्रता परीक्षा से सम्बंधित आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु-सीमा सहित अन्य सभी जानकारी के लिए CTET Latest News या इस लेख को पूरा पढ़ें। CTET Normalization प्रक्रिया, CTET Eligibility Criteria की सम्पूर्ण जानकरी, CTET Certificate Download कैसे करें?, एवं CTET के बाद क्या करें जानने के लिए अन्य लेख को भी पढ़ सकते हैं.

CTET – Central Teacher Eligibility Test का संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
परीक्षा बोर्ड का नामकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय
परीक्षा की अवधि2.5 घंटे
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/

CTET December 2022 – महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट्सतिथियां
CTET Notification 2022 जारी होने की तिथि31 अक्टूबर 2022
CTET Application Form 2022 शुरू होने की तिथि31 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि24 नवंबर 2022 (रात 11:59 बजे तक)
ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि25 नवंबर 2022 (दोपहर 3:30 बजे तक)
ऑनलाइन करेक्शन करने की तिथि28 नवंबर 2022 से 3 दिसंबर 2022 तक
सीटीईटी प्री एडमिट कार्ड 202220 दिसंबर 2022
CTET Admit Card 2022 जारी होने की तिथि26 दिसंबर 2022
CTET Answer Key जारी होने की तिथि--
CTET Result जारी होने की तिथि--
CTET Syllabus in Hindi--
CTET Exam Pattern की पूरी जानकारी--
CTET Cut Off जारी होने की तिथि--

CTET Fees – आवेदन शुल्क

श्रेणीपेपर I या पेपर IIदोनों पेपर (पेपर I और II)
जनरल/ओबीसी1000/- रुपये1200/- रुपये
एसटी/एससी/दिव्यांग500/- रुपये600/- रुपये

नोट : परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है।

CTET Eligibility – आवेदन करने के लिए योग्यता

अगर आप CTET के लिए Registration करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना पड़ेगा-

CTET Level -1 (कक्षा 1 से 5 तक)

  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अपीयरिंग। या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और NCTE 2002 पात्रता मानदंड के अनुसार एलिमेंट्री एजुकेशन में 2-वर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अपीयरिंग। या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अपीयरिंग। या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और एजुकेशन में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष अपीयरिंग या उत्तीर्ण। या
  • 50% अंक के साथ ग्रेजुएशन तथा 1 साल B.Ed परीक्षा। या
  • एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा के अंतिम साल में अपीयरिंग या उत्तीर्ण तथा ग्रेजुएशन।

उम्मीदवारों को उपरोक्त में से किसी भी एक योग्यता को पूरा करना होगा, तभी वे CTET पेपर -1 में शामिल हो सकते हैं।

CTET Level –2 (कक्षा 6 से 8 तक)

  • न्यूनतम 50% अंक के साथ ग्रेजुएशन तथा 1 साल B.Ed परीक्षा। या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या
  • न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक तथा 1 साल एजुकेशन में बैचलर उत्तीर्ण या अपीयरिंग। या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष अपियरिंग या उत्तीर्ण। या
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई मानदंडों के अनुसार 1 वर्षीय एजुकेशन में बैचलर (B.Ed) में उत्तीर्ण या अपीयरिंग।
    या
  • स्नातक डिग्री और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में अपीयरिंग या उत्तीर्ण।

CTET Registration 2022 (Closed)

CTET 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर शुरू हुई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर, 2022 थी। अब CTET के लिए पंजीकरण बंद हो चुका है, तथा यह अब इस साल जुलाई में फिर से शुरू हो सकता है। उम्मीदवार पंजीकरण करने से पहले नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं पर जरूर नजर डालें-

  • रजिस्ट्रेशन करते समय सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। सीटीईटी परीक्षा के संबंध में सभी जानकारी केवल मोबाइल और ईमेल के माध्यम से दी जाती है।
  • अगर आपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई गलती कर दी है तो आप बदलाव करने के लिए सीटीईटी आवेदन सुधार विंडो के खुलने का इंतजार करना होगा।
  • एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

CTET Registration Documents – जरूरी दस्तावेज

CTET रजिस्ट्रेशन से पहले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेज तैयार रखने चाहिए, जिनकी सूची निम्नलिखित है-

  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान प्रमाण के बारे में विवरण – पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड, आदि
  • उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
  • कक्षा 10 और 12 शैक्षिक विवरण
  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग विवरण (शुल्क भुगतान हेतु)

CTET सिलेबस और पैटर्न

प्रश्नों की संख्या150
कुल अंक150
समय2 घंटे 30 मिनट
परीक्षा का प्रकारवस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय)
विषयटॉपिक्सप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और अध्यापनबाल विकास, समावेशी शिक्षा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समझना
सीखना और शिक्षाशास्त्र, इत्यादि
3030
भाषा- 1 (अनिवार्यभाषा की समझ, भाषा विकास का शिक्षण, इत्यादि3030
भाषा- 2 (अनिवार्य)भाषा की समझ, भाषा विकास का शिक्षण, इत्यादि3030
पर्यावरण अध्ययनपरिवार और मित्र, भोजन, आश्रय, जल, यात्रा, शैक्षणिक मुद्दे, इत्यादि3030
गणितसंख्या प्रणाली, गणितीय संक्रियाएं (जोड़, घटाव, गुणा, भाग), ज्यामिति, आकृतियाँ और स्थानिक समझ, इत्यादि3030
कुल150150

CTET December 2022 FAQ

CTET December 2022 Exam Dates क्या हैं?

CTET December 2022 Exam Dates, 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक है।

CTET एडमिट कार्ड कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है?

CTET का एडमिट कार्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कहाँ से किया जा सकता है?

CTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए किया जा सकता है।