CTET Certificate 2023 : सीटेट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें? जानें
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या CTET एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। CTET परीक्षा का मुख्य उद्देश्य उन इच्छुक उम्मीदवारों उम्मीदवारों की पात्रता का परीक्षण करना है, जो देश भर के सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनना चाहते हैं। CTET परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को CTET Certificate प्रदान किया जाता है।
CTET Result के जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवार का अपडेटेड स्कोर कार्ड / CTET Certificate डिजिलॉकर एकाउंट में अभ्यर्थी को प्रदान किया जाता है। ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए DigiLocker की मदद से CTET Certificate प्राप्त करने की प्रक्रिया जानेंगे। CTET परीक्षा की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ क्लिक करें.
CTET का संक्षिप्त विवरण
परीक्षा का नाम | केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) |
परीक्षा बोर्ड का नाम | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
परीक्षा की अवधि | 2.5 घंटे |
परीक्षा की भाषा | हिंदी और अंग्रेजी |
आधिकारिक वेबसाइट | ctet.nic.in |
DigiLocker क्या है?
DigiLocker इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा विकसित एक डेटा स्टोरेज सॉल्यूशन है जो आपको पैन, मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की डिजिटल कॉपी स्टोर करने की सुविधा देता है। यह एक प्रकार का क्लाउड डॉक्यूमेंट स्टोरेज एप है।
DigiLocker की मदद से CTET Certificate कैसे प्राप्त करें?
अगर आप CTET प्रमाणपत्र डिजिलॉकर की मदद प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपना डिजिलॉकर एकाउंट बनाना होगा, अगर आपके पास पहले से ही डिजिलॉकर अकॉउंट है तो आप इसमें लॉगिन करके ही CTET सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं, नीचे पूरी जानकारी प्रदान की गई है।
- सबसे पहले अपने डिजिलॉकर एकाउंट में लॉगिन कड़ें, या एकाउंट बनाएं।
- इसके लिए आपको डिजिलॉकर ओपन करके “Create Account” पर क्लिक कर दें।

- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे, आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएगी, जिसको भरकर सबमिट कर दें।
- इसके बाद आप अपने अकॉउंट में लॉगिन कर लें।

- अपने एकाउंट में लॉगिन करने के बाद आप सर्च आइकॉन पर जाएं और वहां “Teacher Eligibility Test Certificate” पर क्लिक करें।
- इसके अलावा अगर आप CTET Marksheet प्राप्त करना चाहते हैं तो वहां “Teacher Eligibility Test Marksheet” पर क्लिक करें।

- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रोल नंबर और CTET की तारीख दर्ज करनी होगी।

- सभी विवरण दर्ज करके Get Certificate विकल्प पर क्लिक कर दें।
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका CTET Certificate / CTET Marksheet प्रदर्शित हो जाएगी।
CTET Duplicate Certificate / Marksheet Download कैसे करें?
किसी कारणवश अगर आप अपना CTET Duplicate Certificate / Marksheet Download डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप CBSE की आधिकारिक वेबसाइट – https://cbseit.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 500 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा।

CTET Certificate Validity क्या है?
पहले CTET Certificate Validity सिर्फ 7 साल थी, लेकिन अब CTET की वैलिडिटी आजीवन है, इसका मतलब अगर कोई उम्मीदवार एक बार CTET की परीक्षा उत्तीर्ण हो चुका है, तो उसे दुबारा देने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि अपने अंको में सुधार के लिए वह चाहे तो परीक्षा में शामिल हो सकता है।

CTET Exam 2023 से जुड़ी अपडेट
CTET Notification December 2022 की परीक्षा अभी CTET द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, तथा इसके लिए CTET एडमिट कार्ड भी जारी किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एक बार CTET Syllabus और CTET परीक्षा पैटर्न को जरूर पढ़ें जिससे वे CTET Cut Off क्वालीफाई कर पाएं। CTET Previous Year Question Papers डाउनलोड करने एवं CTET Practice Set प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
परीक्षा के बाद आयोग द्वारा CTET Answer KEY जारी की जाती है एवं फिर CTET Result जारी किया जाता है, और उसके बाद आयोग द्वारा CTET Normalization के बाद रिजल्ट और इसके बाद ही CTET Marksheet या सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है। CTET Eligibility Criteria की सम्पूर्ण जानकरी, एवं CTET के बाद क्या करें जानने के लिए अन्य लेख को भी पढ़ सकते हैं.
CTET Certificate FAQs
CTET Certificate कैसे डाउनलोड करें?
CTET Certificate या मार्कशीट को डिजिलॉकर के जरिए डाउनलोड किया सकता है।
क्या उम्मीदवार को CTET सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी मिलती है?
नहीं, उम्मीदवार को CTET सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी मिलती है।
CTET प्रमाणपत्र की वैधता कितनी है?
CTET प्रमाणपत्र की वैधता आजीवन भर के लिए मान्य है।